पटना: पेसू पश्चिमी अंचल में पांच नयी जगहों पर एटीपी (एनी टाइम पेमेंट) मशीन की सुविधा बुधवार से शुरू हो गयी. इन एटीपी मशीन के चालू होने से संबंधित प्रमंडल के उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा कराने में आसानी होगी.
पश्चिमी अंचल के अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पांच नये एटीपी मशीन बेऊर पावर सब स्टेशन, दीघा न्यू पावर सब स्टेशन, साहित्य सम्मेलन पावर सब स्टेशन, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रीयल एरिया पावर सब स्टेशन और विद्युत बोर्ड मुख्यालय भवन में लगाये गये हैं. संबंधित प्रमंडल के उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को बिजली बिल जमा करने के लिए मोबाइल कैश वैन सेवा का इंतजार करना पड़ेगा.
पेसू ने पिछले महीने इसका टेंडर निकाला था, मगर अब तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. यह सेवा प्रारंभ होने पर उपभोक्ताओं को अपने मुहल्ले में ही बिजली बिल जमा करने की सुविधा मिल जायेगी.