23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों को सिम कार्ड बेचनेवाले दो गिरफ्तार

पटना : अपराधियों को सिम कार्ड मुहैया करा कर मोटा पैसा ऐंठनेवाले गिरोह का पटना पुलिस ने खुलासा किया है. पकड़ा गया आइडिया कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के किसी अधिकारी से मिल कर बिना हस्ताक्षर किये सिम कार्ड को एक्टिवेट करा लेता था. इसके बाद कंपनी की छतरी लगा कर खुलेआम चौराहे पर सिम को […]

पटना : अपराधियों को सिम कार्ड मुहैया करा कर मोटा पैसा ऐंठनेवाले गिरोह का पटना पुलिस ने खुलासा किया है. पकड़ा गया आइडिया कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के किसी अधिकारी से मिल कर बिना हस्ताक्षर किये सिम कार्ड को एक्टिवेट करा लेता था. इसके बाद कंपनी की छतरी लगा कर खुलेआम चौराहे पर सिम को बेच रहा था.

बिना आइडी प्रूफ के सत्यापन और सिम के प्राप्तकर्ता का हस्ताक्षर लिये सिम मुहैया कराया जा रहा था. दीघा पुलिस ने इस खुलासे के साथ दो लोगों को सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. राजधानी में पिछले दिनों पुलिस द्वारा पकड़े गये अपराधियों के मोबाइल में लगे सिम कार्ड के बारे में छानबीन की गयी. इसमें फेक आइडी पर सिम लेने की बात पता चली. लेकिन, सिम प्राप्त करनेवाले ग्राहक के हस्ताक्षर जब नहीं मिले, तो पुलिस हैरान रह गयी. इस तरह के सभी मामले आइडिया कंपनी का सिम इस्तेमाल करनेवाले अपराधियों द्वारा सामने आयी. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान तेज किया तो पता चला कि कंपनी का एक डिस्ट्रीब्यूटर दीघा और दानापुर में एक्टीवेटेड सिम बिना ग्राहक के हस्ताक्षर के बेच रहा है.

इस पर गहरी छानबीन के बाद दीघा, कुर्जी पुल के पास छापेमारी की गयी. इसमें कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर सुजीत कुमार व सिम विक्रेता रोहित कुमार को दबोचा गया. उनके पास से 50 ब्लैंक कैफ, पंच किया हुआ 40 कैफ, आइडिया कंपनी का छतरी व दो टेबुल बरामद किया. पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा इसकी तहकीकात की जा रही है कि कंपनी का कौन अधिकारी है जिसकी मिलीभगत से सिम एक्टिवेट किया जा रहा था. इस मामले में एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि अनुसंधान में दोषी पाये जाने पर कंपनी के अधिकारी के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें