पटना: आप अगर पटना जंकशन से अनारक्षित टिकट लेकर यात्र करना चाहते हैं और काउंटर पर टिकट के लिए यात्रियों की लंबी कतार लगी है, तो परेशान न हों.
आप बिना लंबी कतार में लगे ही आसानी से टिकट ले सकते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए पटना जंकशन और करबिगहिया में करीब 50 से एक सौ मीटर की दूरी पर नौ जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) का काउंटर खोला गया है. पांच जेटीबीएस पटना जंकशन की ओर है, जबकि चार करबिगहिया स्टेशन की ओर.
एक रुपया महंगा है टिकट
जेटीबीएस के काउंटर से सिर्फ अनारक्षित टिकट की सुविधा मिलेगी. यहां से टिकट लेने के एवज में यात्रियों को टिकट के रेट से प्रति टिकट एक रुपया अधिक देना होगा. यात्र के दिन टिकट काउंटर की भीड़ से बचना चाहते हैं और आसानी से टिकट लेना चाहते हैं, तो तीन दिन पहले भी जेनरल टिकट जेटीबीएस या रेलवे बुकिंग काउंटर से ले सकते हैं. मेल एक्सप्रेस एवं साधारण टिकट 200 किलोमीटर से अधिक की यात्र के लिए तीन दिन पहले एडवांस में टिकट ले सकते हैं.