पटना सिटी: चौक थाना क्षेत्र के बख्शी मैदान स्थित कबाड़ीखाना व लट्ट कारखाने में बुधवार को आग लग जाने के कारण लाखों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. स्थानीय लोगों व सिटी फायर स्टेशन से पहुंची तीन यूनिट ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बख्शी मैदान घनी आबादीवाला इलाका है. यहां खुले मैदान में ही कई कबाड़ीखाने व कारखाने संचालित हो रहे हैं. दिन में करीब एक बजे आग की तेज लपटें व धुआं उठने से इलाके में अफरा-तफरी मची गयी. अगजनी में जय प्रकाश प्रसाद व मल्लू का लट्ट कारखाना पूरी तरह जल कर नष्ट हो गया. कारखानों में लट्ट निर्माण के लिए दो दिनों पहले ही लकड़ियां मंगायी गयी थीं.
कारखाने में लगी आग की लपटें इतनीतेज थीं की झोपिड़यों में चलनेवाले तीन कबाड़ीखाने उसकी चपेट में आ गये. अगलगी में अवेधश कुमार, सुनील शर्मा व दिलीप कुमार के कबाड़ीखाने जल कर राख हो गये. अगलगी में मंटू कुमार, लक्ष्मण कुमार व लोचन कुमारकी चाय-नाश्ते व कबाड़ी की झोंपड़ी को भी नुकसान पहुंचा. लोगों ने बताया कि बताया है कि आग की लपट लट्ट कारखाने से शुरू हुई थी. घटना की खबर पाकर चौक थाना पुलिस भी पहुंची. आग की तेज लपट व धुएं से बख्शी मैदान मुहल्ले में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.