पटना: ‘दूना बाबा’ का गैंग सौ रुपये के नोट के साइज की गड्डी तैयार करता था. उसके ऊपर व नीचे 100 रुपये का नोट लगा कर नोट के ही साइज की पॉलीथिन में डाल देता था.
उसके गैंग के लोग भोले-भाले लोगों को नोट दोगुना करने के नाम पर झांसे में लेते थे. इसकी लगातार शिकायत मिलने के बाद पटना पुलिस ने खुद ग्राहक बन कर इस गिरोह का खुलासा किया और इसके सरगना समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया.
इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गैंग सरगना लालबाबू हाजीपुर में पूजा ट्रैवल्स चलाता है. उसका बड़ा नेटवर्क है और काठमांडो और असम तक नकली नोटों को सप्लाइ करता है. इधर कुछ महीनों से वह नोट दोगुना करने के नाम पर ठगी व लूट का धंधा शुरू कर दिया था. मुखबिर की सूचना पर विशेष टीम को अनुसंधान में लगाया गया. टीम के लोगों ने दूना बाबा के गैंग से संपर्क स्थापित किया और वे नोट को डबल करने के लिए पैसे दिये. गैंग ने अगमकुआं थाना क्षेत्र के टीवी टावर के पास पैसा देने के लिए बुलाया.
इस दौरान गैंग ने जैसे ही नोट की गड्डी दी, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. गड्डी की जांच की गयी, तो वह नकली निकली. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को पकड़ा और पूछताछ की. उन्होंने दो गुना करने के नाम पर ठगी करने की बात कबूल की और सरगना का नाम लालबाबू बताया. पुलिस ने हाजीपुर से लालबाबू को गिरफ्तार किया. वह ट्रैवल्स एजेंसी चलाता है और पांच ट्रक व एक बस का मलिक है.