पटना : राजद के राष्ट्रीय महासचिव भगवान सिंह कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को कागजी शक्ति देनेवाला बताया है. मोदी ने कहा है कि भारत आर्थिक रूप से शक्तिशाली राष्ट्र बनेगा. उन्होंने कहा कि देश के सवा अरब लोगों की उम्मीद को केंद्र की एनडीए सरकार ने चार महीने के शासन में चूर कर दिया है.
प्रधानमंत्री बनने के पहले उन्होंने जनता को आश्वस्त किया था कि उनकी सरकार बनी, तो महंगाई पर लगाम लगेगी. तीन महीने में विदेश में जमा काले धन को वापस लाया जायेगा. नौजवानों के हाथ में काम होगा. गरीब के पेट में अनाज होगा और किसानों को खेत में पानी मिलेगा. प्रधानमंत्री के विदेश यात्र से देश का भला नहीं बल्कि जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग हो रहा है. लालू प्रसाद यादव के शीघ्र स्वस्थ होने के बाद देश में सामाजिक न्याय की शक्तियों को एकजुट करने के लिए निकलेंगे. छोटी-छोटी पार्टियां, जो सांप्रदायिकता के खिलाफ संघर्ष करना चाहती हैं. उनकी गोलबंदी भी शुरू हो गयी है.