17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

37.10 लाख से लेकर 53 लाख में बिके फ्लैट

त्रिपुरारि के 15 फ्लैट नीलाम, तीन बाकी पटना : न केवल बिहार और झारखंड, यह पूरे देश में यह पहली घटना है, जब किसी बड़े घोटालेबाज से उसकी काली कमाई पर आयकर विभाग ने बकाया टैक्स वसूलने के लिए 18 फ्लैटों को नीलामी पर चढ़ा रखा था. शुक्रवार को राजस्व भवन में इन फ्लैटों की […]

त्रिपुरारि के 15 फ्लैट नीलाम, तीन बाकी
पटना : न केवल बिहार और झारखंड, यह पूरे देश में यह पहली घटना है, जब किसी बड़े घोटालेबाज से उसकी काली कमाई पर आयकर विभाग ने बकाया टैक्स वसूलने के लिए 18 फ्लैटों को नीलामी पर चढ़ा रखा था. शुक्रवार को राजस्व भवन में इन फ्लैटों की नीलामी के दौरान 18 फ्लैटों की बोली लगायी गयी, जिनमें 15 के खरीदार मिल गये. सगुना मोड़ स्थित वशीकुंज अपार्टमेंट में त्रिपुरारि मोहन प्रसाद के 18 में 15फ्लैटों की बोली में विभाग ने कुल छह करोड़, 91 लाख, 40 हजार रुपये की वसूली की.
तीन की नहीं हो सकी नीलामी
त्रिपुरारि मोहन प्रसाद के तीन फ्लैटों 305, 505 और 506 के लिए बोली नहीं लग सकी. दरअसल, इन तीन फ्लैटों के लिए बोली लगानेवालों ने बोली नहीं लगायी. अधिकारियों ने बताया कि अब इनकी नीलामी बाद में होगी और इसके लिए फिर से तारीख की घोषणा होगी.
आज जमा होगी 25 % राशि
15 फ्लैटों को खरीदनेवाले लोगों से आयकर विभाग अगले 15 दिनों में फ्लैट की पूरी रकम वसूल कर लेगा. इन फ्लैटों को खरीदनेवालों को कुल कीमत की 25 प्रतिशत राशि शनिवार दोपहर 12.30 बजे तक आयकर विभाग को भुगतान कर देना होगा, शेष 75 } राशि अगले 15 दिनों में देनी होगी. जमानत राशि के रूप में लिये गये 50 हजार रुपये अंतिम भुगतान के समय समायोजित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें