Advertisement
चलने लगे ऑटो
तीन दिनों के लिए हड़ताल स्थगित पटना : शहर में सात दिनों से चल रही ऑटो हड़ताल शनिवार को तीन दिनों के लिए स्थगित हो गयी. संयुक्त संघर्ष मोरचा ने बैठक में हड़ताल को स्थगित रखने का निर्णय लिया. मोरचा नेताओं ने कहा कि नौ सितंबर को प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक के […]
तीन दिनों के लिए हड़ताल स्थगित
पटना : शहर में सात दिनों से चल रही ऑटो हड़ताल शनिवार को तीन दिनों के लिए स्थगित हो गयी. संयुक्त संघर्ष मोरचा ने बैठक में हड़ताल को स्थगित रखने का निर्णय लिया. मोरचा नेताओं ने कहा कि नौ सितंबर को प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक के बाद हड़ताल पर निर्णय लिया जायेगा.
बैठक में पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के सचिव देवेंद्र तिवारी व अध्यक्ष नवीन मिश्र,ऑटो मेंस यूनियन के अध्यक्ष सुबोध कुमार,ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव और बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के महामंत्री मो मुतर्जा अली भी शामिल हुए. हड़ताल खत्म होते ही टाटा पार्क से पटना सिटी, हाजीपुर, नाला रोड, पोस्टल पार्क, कंकड़बाग व हनुमान नगर रूट पर ऑटो परिचालन बहाल हो गया. हालांकि जंकशन से बोरिंग रोड व बेली रोड रूट पर ऑटो शुक्रवार से ही चलने लगे थे.
पुलिस ने अनशनकारियों को उठाया : यूनियन नेताओं ने बताया कि टाटा पार्क में अनशन पर बैठे योगेंद्र तिवारी और पप्पू कुमार यादव को पुलिस ने शुक्रवार की रात 11.30 बजे उठा लिया और पीएमसीएच में भरती करा दिया. इसके बाद यूनियन नेताओं ने जब पीएमसीएच जाकर उनका हालचाल लिया, तो खराब स्थित देख निजी अस्पताल में भरती कराया. धरनास्थल से उठाया गया सामान भी कोतवाली थाने में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement