पटना सिटी : एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर शनिवार को पुलिस ने ऐसे कारखाने में छापेमारी की, जहां ब्रांडेड कंपनी के हेयर ऑयल व खाली शीशी के साथ दवाओं के रैपर समेत अन्य सामान बनाये जाते थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बनाये सामानों के काफी संख्या में रैपर, कच्चा माल व उपकरण सहित अन्य सामान जब्त किये गये. हालांकि , छापेमारी के दौरान आरोपित फरार हो गया. खाजेकलां थाना क्षेत्र के सूई की मसजिद मुहल्ले में स्थित मकान में छापेमारी की गयी.
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार झा ने बताया कि फुलवारीशरीफ के खलीलपुरा निवासी अंजनी कुमार ने सूचना दी थी कि उक्त मकान में ब्रांडेड कंपनी के ठंडा हेयर ऑयल व दवाओं के निर्माण का काम चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. हालांकि , छापेमारी के लिए टीम पहुंची, तो मकान में ताला बंद था. इसके बाद टीम ने खिड़की से देखा, तो काफी संख्या में सामान बने थे. टीम ने ताला तोड़ कर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने तैयार 50 एमएल का हिमानी का नवरत्न ठंडा हेयर ऑयल के छह सौ पीस, डाबर के दशमूलारिष्ट के 985 डिब्बे व 11 हजार पीस रेपर, मिनी पिंट्रिंग प्रेस, कूट के डिब्बे के 900 पीस के साथ बीटाडीन के चार सौ रैपर और चार बोरा खाली शीशी समेत अन्य उपकरण बरामद किये गये.
पुलिस को देखते ही गोदाम में अफरा-तफरी मच गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में स्वर्गीय राम प्रसाद मेहता के पुत्र जयप्रकाश मेहता उर्फ जय के खिलाफ मामाल दर्ज किया है.