पटना : वीमेंस कॉलेज की बीएससी (केमेस्ट्री) तृतीय वर्ष की छात्र अंशु माला (20 वर्ष) ने शनिवार की दोपहर जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के समय वह गांधी मैदान में गांधी जी की नयी मूर्ति के पास बैठी थी. जहर खाने के बाद छात्र की हालत बिगड़ गयी.
वह जमीन पर हाथ-पांव मारने लगी. उसके मुंह से झाग निकल रहा था और बगल में जहरीला पाउडर खुला पड़ा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची गांधी मैदान थाने की पुलिस ने उसे पीएमसीएच में भरती कराया, जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी. नालंदा जिले के परवलपुर खास के रहनेवाले श्रवण प्रसाद की पुत्री अंशु माला 2012 में पटना आयी थी.
वह बेली रोड स्थित ऑफिसर्स कालोनी के सुलोचना हॉस्टल में रहती थी. किसी बात को लेकर वह तनाव में थी. पुलिस ने उसके बैग से मिले परिचय पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त की. परिचय पत्र पर दो मोबाइल नंबर मौजूद थे. पुलिस ने नंबर पर फोन करके उसके घरवालों को सूचना दी.