पटना: माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनट्रेंड शिक्षकों की भी नियुक्ति होगी. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीइ) ने इसकी अनुमति खास वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए दी है. सभी जाति की महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अतिपिछड़ा को ही इसका लाभ मिलेगा. सामान्य जाति व पिछड़ा वर्ग के पुरुष शिक्षक अभ्यर्थी को इसका लाभ नहीं मिलेगा. शिक्षा मंत्री पीके शाही ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा सबसे अधिक ट्रेंड शिक्षकों की कमी महिला व आरक्षित वर्ग में ही है.
इसलिए एनसीटीइ ने इन वर्गो के अनट्रेंड को भी नियोजित करने का मौका राज्य सरकार को दिया है. ट्रेंड अभ्यर्थी के नियोजन के तुरंत बाद अनट्रेंड को नियोजनपत्र जारी किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि 2011-12 में बीएड करनेवाले को भी ट्रेंड मानते हुए माध्यमिक विद्यालय में नियोजित किया जायेगा. इसका आदेश दो दिनों के अंदर जिलों को जारी होगा.
17583 माध्यमिक शिक्षक नियोजित होंगे : वर्तमान में 17583 माध्यमिक शिक्षकों को नियोजित करना है. ट्रेंड अभ्यर्थियों को नियोजनपत्र दिया जा रहा है. अब तक छह हजार नियुक्तिपत्र जारी किये गये हैं. माध्यमिक शिक्षक के लिए हुई एसटीइटी में 68864 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे, जिनमें करीब 19000 ट्रेंड हैं.
उच्च माध्यमिक से आधे से अधिक अनट्रेंड : उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए हुई एसटीइटी में 20743 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे, जिनमें मात्र दस हजार ही ट्रेंड हैं. एनसीटीइ से अनुमति मिलने के बाद अनट्रेंड अभ्यर्थियों को राहत मिली है.
प्लस टू का आवेदन आज से तैयारी अधूरी
शिक्षा विभाग ने प्लस शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मंगलवार से आवेदन लेने का निर्देश जिलों को दिया था, लेकिन इस अनुरूप जिलों में तैयारी अधूरी रही. इस कारण आवेदन लेने की प्रक्रिया में दो-तीन की देरी होगी. माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अजीत कुमार ने कहा कि जिलों को निर्देश दिया गया है कि नियोजन इकाइयों द्वारा विज्ञापन जारी जल्द कराएं. दस जुलाई तक अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त किये जायेंगे.