पटना: श्रम संसाधन मंत्री जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि मानक के आधार सूबे के निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीसी) की तीन श्रेणियां बनेंगी.
सवरेत्तम को ‘ए ’, मध्यम को ‘बी’ और निम्न स्तर के संस्थानों को ‘सी श्रेणी’ में रखा जायेगा. श्रेणी निर्धारण के लिए पदाधिकारियों की चार टीमें बनेंगी. फिलहाल सूबे में 459 निजी संस्थान हैं.
एक हजार निजी आइटीसी खोलने का लक्ष्य भी है. कौशल विकास को लेकर सीग्रीवाल ने सोमवार को निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के निदेशक व प्राचार्यो के साथ बीआइए सभागार में समीक्षा बैठक की. मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार क्यूसीआइ का विरोध करती रहेगी. मौके पर निदेशक एके मल्लिक ने निजी संस्थानों में बिजली दर अलग निर्धारित करने की मांग की है.