13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूर आयेगा समाजवाद : सोमनाथ

पटना: समाजवादी जन परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सोमनाथ त्रिपाठी ने कहा कि देश में एक दिन समाजवाद जरूर आयेगा. समाजवाद को जीवित रखने के लिए आंदोलन की मशाल को जलाये रखना होगा. संगठन बनाने और संगठन की भूमिका का जितना बोध समाजवादी चिंतक प्रो विनोदानंद प्रसाद सिंह में था, शायद ही किसी में है. […]

पटना: समाजवादी जन परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सोमनाथ त्रिपाठी ने कहा कि देश में एक दिन समाजवाद जरूर आयेगा. समाजवाद को जीवित रखने के लिए आंदोलन की मशाल को जलाये रखना होगा. संगठन बनाने और संगठन की भूमिका का जितना बोध समाजवादी चिंतक प्रो विनोदानंद प्रसाद सिंह में था, शायद ही किसी में है.

राजनीति करने और संगठन बनाने की बेहतरीन दृष्टि थी उनमें. आज का संकट सभ्यता का संकट है. ये बातें उन्होंने गांधी संग्रहालय में प्रो विनोदानंद प्रसाद सिंह जन्म दिवस आयोजन समिति द्वारा ‘प्रो विनोदानंद प्रसाद सिंह : व्यक्तित्व एवं विचार’ पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहीं.

संगीत के भी थे शौकीन
राष्ट्र सेवा दल के अध्यक्ष पन्ना लाल सुराना ने कहा कि प्रो सिंह समाजवादी व लोहियावादी होते हुए भी संगीत के बड़े शौकीन थे. वे संघर्ष के साथ संगठन बनाने में लगे रहते थे. जिस दौर में बड़े-बड़े नेता अपने रास्ते से भटक गये थे, उस समय भी वे डटे रहे.

वे कहा करते थे आज नहीं तो कल गरीब आदमी आवाज उठायेगा और चुनाव में जीत हासिल करेगा. डॉ सुनीलम ने कहा कार्यकर्ता कैसे बनाया जाता है और उसे कैसे स्थापित किया जाता यह प्रो विनोदानंद के विचारों से सीखने की आवश्यकता है. वे कहते थे कि मानवीय मूल्यों में कमी के कारण समाजवाद का पतन हुआ.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गांधीवादी विचारक डॉ रजी अहमद ने कहा कि यह अच्छी शुरुआत है. यह सिलसिला आगे भी चलते रहना चाहिए. प्रो विनोदानंद प्रसाद सिंह की बेटी रेखा ने कहा कि हर साल पापा की पुण्यतिथि पर ऐसा कुछ करूंगी, जो उनके रूह को चैन देगा. मैं चाहती हूं कि मेरे पापा को लोग अपने दिलों में याद रखें. मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, विश्वनाथ बागी, रणवीर यादव, घनश्याम शुल्क, पूर्व सांसद विजय कृष्ण, राजनीति प्रसाद व प्रो विनोदानंद प्रसाद सिंह की बेटी अलका उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें