पटना: राज्य के नक्सलग्रस्त 15 जिलों के 85 थानों को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करने की योजना पर काम शुरू हो गया है. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रलय ने पहले चरण में 100 करोड़ रुपये राज्य सरकार को उपलब्ध करा दिये हैं. राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रलय को यह प्रस्ताव वित्तीय 2011-12 व 2012-13 में भेजा था, जिसे गत माह स्वीकृति मिली.
गृह विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य के नक्सलग्रस्त जिलों में 372 थाने हैं. इनमें इस साल 85 थानों को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जायेगा. इन थानों में नक्सलियों से मुकाबले के लिए अत्याधुनिक हथियार तो रहेंगे ही, साथ में थानों की सुरक्षा के लिए मोरचा का भी निर्माण कराया जायेगा.
राज्य में 85 थानों को मॉडल थाना बनाने के लिए 170 करोड़ रुपये की योजना बनायी गयी है. इसमें 75 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार व 25 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी. प्रथम किस्त के रूप में बिहार को 100 करोड़ रुपये मिल गये हैं. 20 करोड़ रुपये राज्य सरकार जल्द उपलब्ध करा देगी.
शेष राशि भी केंद्र से जल्द मिलने की संभावना है.
इन्हें मिलेगा योजना का लाभ : पटना, भोजपुर, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, अरवल, कैमूर, रोहतास, जमुई, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण व मुंगेर.