10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

पटना: शादी का माह भर भी नहीं बिता था कि अभय शेखर (25 वर्ष) ने रविवार की सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना कदमकुआं की लोहा सिंह गली स्थित रवींद्र कुमार शर्मा के घर घटी. रवींद्र के घर में अभय महीने भर से किरायेदार था. वह एक टेली कम्युनिकेशन कंपनी में छपरा में […]

पटना: शादी का माह भर भी नहीं बिता था कि अभय शेखर (25 वर्ष) ने रविवार की सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना कदमकुआं की लोहा सिंह गली स्थित रवींद्र कुमार शर्मा के घर घटी. रवींद्र के घर में अभय महीने भर से किरायेदार था. वह एक टेली कम्युनिकेशन कंपनी में छपरा में टेक्‍नीशियन के पद पर कार्यरत था. अभय वैशाली जिले के जंदाहा के मुकंदपुर भाथ गांव का रहनेवाला था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात अभय खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था. रविवार की सुबह देर तक जब वह नहीं उठा, तो मकान मालिक रवींद्र ने दरवाजा खटखटाया, तो वह खुल गया. अंदर देखा तो अभय पंखे से झूल रहा था. घटना की सूचना रवींद्र ने तुरंत कदमकुआं थाने को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. बाद में सूचना पाकर उसके पिता सहित अन्य परिजन भी पहुंचे.

प्रेम विवाह से परिजन थे नाराज
अभय के दोस्त रवि ने बताया कि उसने अपने एक रिश्तेदार की लड़की से पिछले महीने ही प्रेम विवाह किया था. शादी से उसके परिजन नाराज थे. इसी कारण वह अपने घर पर नहीं रह कर पटना में किराये के मकान में रहता था. शनिवार की रात दस बजे तक उसकी बात अभय से हुई थी. लड़की दरभंगा की रहनेवाली है. परिजन की नाराजगी के कारण ही अभय ने आत्महत्या कर ली.

दिल्ली से भागे प्रेमी युगल बरामद
पटनात्नदिल्ली के प्रेम नगर स्थित अमन विहार में रहनेवाले भरत पांडे की नाबालिग बेटी को मुकेश लेकर भाग निकला था. मुकेश भरत के घर के समीप ही दर्जी का काम करता है व शादीशुदा है. वह पटना जिले के बाढ़ का रहनेवाला है. दिल्ली पुलिस की सूचना पर रविवार को रेल पुलिस ने उसे पटना जंकशन से पूजा के साथ पकड़ा. पूजा आठवीं कक्षा की छात्र है. पूजा के परिजनों ने दिल्ली के थाने में उसके अपहरण का मामला दर्ज करा रखा है. दोनों को बरामद करने के बाद दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें