पटना: बुद्धा कॉलोनी थाने के श्रीकृष्णा नगर में पति-पत्नी के परिजनों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोगों को चोटें आयी हैं. दोनों पक्षों ने बुद्धा कॉलोनी थाने में एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया. सीतामढ़ी के बेलसंड निवासी राहुल शर्मा की शादी 2004 में श्रीकृष्णानगर के चकारम निवासी महेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्री श्रद्धा से हुई थी.
राहुल हाजीपुर में कार के एक डीलर के यहां सेल्स मैनेजर है. एक साल पहले श्रद्धा ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था, जिसमें राहुल जेल भी गया था. राहुल ने पुलिस को बताया कि वह अपने बहनोई के आवास पर था, इसी बीच उनकी पत्नी व उसके भाई पहुंचे और घर से खींच कर लात-मुक्कों व ईंट से पिटाई कर दी.
उसने बताया कि कोर्ट ने दोनों को साथ रहने का ऑर्डर दिया है. उसने पटना में रहने के लिए किराये का मकान भी खोज लिया था. पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिल कर मारपीट की, ताकि उसे साथ नहीं रहना पड़े. जबकि, श्रद्धा के भाई नीतेश कुमार ने बताया कि शादी के बाद से ही उसकी बहन को उसका बहनोई राहुल दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. रविवार को राहुल ने अपने बहनोई के आवास पर बुला कर उसके साथ मारपीट की. वे लोग पहुंचे तो उन लोगों के साथ भी मारपीट की गयी.