Advertisement
बिहार में बिताये दिनों में डूबे रहे नड्डा
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे तो भावुक हो गये. दस्तूर भी कुछ ऐसा ही था. सालों पहले जिस कार्यालय में बतौर कार्यकर्ता आते थे. शनिवार को वहां पार्टी के सबसे बड़े पदाधिकारी बनकर पहुंचे थे. भाजपा के जिला कार्यालयों के उद्घाटन करते समय बीते दिन की याद […]
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे तो भावुक हो गये. दस्तूर भी कुछ ऐसा ही था. सालों पहले जिस कार्यालय में बतौर कार्यकर्ता आते थे. शनिवार को वहां पार्टी के सबसे बड़े पदाधिकारी बनकर पहुंचे थे.
भाजपा के जिला कार्यालयों के उद्घाटन करते समय बीते दिन की याद और वर्तमान की गौरव वाली भंगिमा चेहरा पर साफ प्रकट हो रही थी. पटना में बीते अपने बचपन को याद करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुझे बिहार आने का मौका मिला. ये गौरवशाली धरती है. भाजपा प्रदेश कार्यालय से काफी समय तक जुड़ा रहा. आज बीजेपी के कार्यालय का उद्घाटन करने का मौका मिला है. भाजपा विकास का पर्याय रूप है. अपने नेता से मिलने और स्वागत में भाजपाइयों ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी थी.
सुबह नौ बजे ही एयरपोर्ट के गेट से लेकर शेखपुरा मोड़ तक कार्यकर्ता फूलमाला लेकर खड़े थे. कोई नगाड़ा के साथ था तो कोई बाजा बजवा रहा था. बिहार भाजपा का शायद ही कोई नेता ऐसा था तो अगवानी करने एयरपोर्ट नहीं पहुंचा था. नड्डा जब तक राज्य अतिथिशाला में रहे मिलने वालों का तांता लगा रहा. शाम को भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय विदा करने पहुंचे थे.
होर्डिंग-बैनर से पटे रास्ते
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिये शहर में दस जगह तोरणद्वार बनाये गये थे. होर्डिंग और बैनरों की संख्या तो गिनी ही नहीं जा सकती. अधिकांश नेताओं ने उन सभी रास्तों पर बैनर- पोस्टर लगाये थे जहां- जहां से उनके नेता को गुजरना था. एयरपोर्ट से वेली रोड, आयकर गोलंबर से भाजपा कार्यालय तक तो डिवायडर तक पर होर्डिंग- स्वागत बोर्ड लगे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement