Advertisement
पटना : खजांची रोड इलाके में पानी की किल्लत
पटना : पिछले दो दिनों से इलाके में पेयजल लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रहा है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां तक कि अत्यावश्यक कामों को निबटाने के लिए दूसरे की मदद लेना पड़ रही है. वहीं शौच आदि के लिए लोग सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल कर रहे हैं. […]
पटना : पिछले दो दिनों से इलाके में पेयजल लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रहा है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां तक कि अत्यावश्यक कामों को निबटाने के लिए दूसरे की मदद लेना पड़ रही है. वहीं शौच आदि के लिए लोग सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल कर रहे हैं.
गौरतलब है कि वर्षों से इलाके में पानी की दिक्कत है. इस वजह से अधिकतर लोगों ने अपने-अपने घरों में बोरिंग करवा रखी है. जिनके घरों में सप्लाइ पानी की व्यवस्था है, उनके घरों में यह समस्या लगातार बनी हुई है. इधर दो दिनों से तो इलाके में सप्लाइ पानी लोगों के घरों तक पहुंच ही नहीं रहा है. जिनके घरों में बोरिंग है, वहां से लोग बाल्टी से पानी लाकर अपनी जरूरतों को किसी तरह पूरा कर पा रहे हैं.
इलाके में वर्षों से आ रहा दूषित पानी : वहीं इलाके में वर्षों से दूषित पानी की सप्लाई होने से भी लोग परेशान हैं. जो पानी की अापूर्ति की जाती है. वह पीने लायक बिल्कुल भी नहीं होता है.
इलाके में स्टूडेंट की है भरमार
इलाके में कोंचिग संस्थान अधिक होने के कारण छात्र-छात्राएं भी इसी इलाके में रहना पसंद करते हैं. पर पानी की किल्लत इनके लिए बड़ी समस्या है. सप्लाई पानी पीते ही ये गंभीर बीमारी की गिरफ्त में आ जाते हैं. वैसे में ये खरीदकर पानी पीना पसंद करते हैं. इलाके में दो दिनों से पानी नहीं मिलने के संबंध में कनीय अभियंता मनोज चौधरी ने बताया कि कल शनिवार को इलाके में मिस्त्री भेजकर फॉल्ट जांच कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement