Advertisement
पटना : नौ हजार प्रशिक्षणार्थियों के खाते में श्रम मंत्री ने भेजी राशि
पटना : श्रम संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को आधार नंबर से टैग बैंक खातों में बिहार कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण लेने वाले नौ हजार युवाओं के पैसे वापस किये. योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए आने वालों लोगों से केंद्र द्वारा एक-एक हजार रुपया शुल्क लिया जाता है. […]
पटना : श्रम संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को आधार नंबर से टैग बैंक खातों में बिहार कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण लेने वाले नौ हजार युवाओं के पैसे वापस किये. योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए आने वालों लोगों से केंद्र द्वारा एक-एक हजार रुपया शुल्क लिया जाता है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद यह राशि लौटायी जाती है.
विश्व स्तर पर कौशल के क्षेत्र में विश्व कौशल प्रतियोगिता 2021 में चीन के शंघाई में आयोजित होगा. इसके पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता का आयोजन अक्तूबर व नवंबर 2020 में आयोजित किया जाना संभावित है.
दूसरी ओर राज्य कौशल प्रतियोगिता, बिहार 2020 का आयोजन तीन, चार एवं पांच अप्रैल 2020 को गांधी मैदान पटना में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के लिए 4500 प्रतिभागियों का आवेदन प्राप्त हुआ है. पूरे भारत में पांच जगहों पर क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसमें पूर्वी क्षेत्र के राज्यों के लिए क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन पटना में कराने के लिए मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री डाॅ महेंद्र नाथ पांडेय एवंराज्य मंत्री, आरके सिंह से अनुरोध किया गया है.
बाबा बैद्यनाथ व पार्वती मंदिर का उतरा पंचशूल
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष एकादशी को बाबा बैद्यनाथ व पार्वती मंदिर के शिखर से पंचशूल उतारा गया. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पंचशूल का विशेष महत्व है. बुधवार को पंचशूल को स्पर्श करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. पंचशूल के नीचे उतरते ही जय शिव, हर हर महादेव, जय बाबा.. आदि जयकारे लगने लगे. पंचशूल को शिखर से उतार कर धरनाधारी छत पर मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त को सौंपा गया. गुरुवार 20 फरवरी को विशेष पूजा के बाद सुबह साढ़े 10 बजे सभी मंदिरों के शिखर पर पंचशूल को चढ़ाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement