Advertisement
पालीगंज : तालाबंदी कर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
पालीगंज : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर समान काम समान वेतन, सेवा शर्त लागू करने अनुकंपा पूर्ववत करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और सभी शिक्षकों की सेवा 60 से बढ़ा कर 65 वर्ष करने जैसी पांच सूत्री मांगों लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने स्कूल में मध्याह्न […]
पालीगंज : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के आह्वान पर समान काम समान वेतन, सेवा शर्त लागू करने अनुकंपा पूर्ववत करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और सभी शिक्षकों की सेवा 60 से बढ़ा कर 65 वर्ष करने जैसी पांच सूत्री मांगों लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने स्कूल में मध्याह्न भोजन बंद करते हुए तालाबंदी कर सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर धरने पर बैठ गये.
साथ ही सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. अध्यक्षता संघ सचिव जुदागी सिंह व संचालन विमल कुमार ने किया. बाढ़. प्रखंड शिक्षकों के द्वारा समान काम के लिए समान वेतन की अपनी मांग को लेकर बाढ़ के मध्य विद्यालय मलाही में सरकार के खिलाफ हल्ला बोला गया.
शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों को छोड़कर एक जगह इकट्ठा हुए. फिर वहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा, जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जायेगी, तब तक वह विद्यालय का बहिष्कार करेंगे. प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बिहार में करीब चार लाख शिक्षक सरकार की नीतियों का खिलाफत कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement