पटना : कृष्णभोग व राजभोग फ्लावर मिल के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में पांच करोड़ रुपये से अधिक के स्टॉक का अंतर पाया गया है. आयकर की टीम सभी मालिक शिव भगवान गुप्ता, स्वयं प्रकाश गुप्ता, समीर गुप्ता और अश्विनी गुप्ता से स्टॉक में पाये गये अंतर के संबंध में शनिवार को पूछताछ कर सकती है.
ठिकानों से बरामद संपत्ति व अन्य कागजात की जांच अभी शुरू नहीं हुई है. टीम की छापेमारी शुक्रवार को भी जारी रही. फिर भी दरभंगा के सारामोहनपुर स्थित मिथिला फ्लावर मिल और शिव भगवान गुप्ता के आवास की तलाशी का काम शुक्रवार को पूरा नहीं हो सका.
आयकर की टीम ने गुप्ता बंधुओं के बिहार, झारखंड और दिल्ली स्थित 27 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर करोड़ों रुपये की करवंचना का दावा किया है. आयकर (अन्वेषण) के निदेशक कुमार संजय ने बताया कि दरभंगा स्थित आवास के दो कमरों को सील कर दिया गया है. फ्लावर मिल व्यवसायियों के दिल्ली के ग्रेटर कैलाश फेज-2 और सफदरजंग इनक्लेव स्थित आवासों की तलाशी का काम पूरा हो चुका है.
तलाशी में आयकर विभाग को मिले बैंक खातों और बैंक लॉकर की तलाशी नहीं हो सकी है. आयकर विभाग ने सभी बैंक खातों और लॉकरों को फिलहाल सील कर दिया है. कंपनी हर माह सात सौ मिलियन मीटरिक टन आटा, सूजी व मैदा आदि का उत्पादन करती है.
जबकि दस्तावेज में कई गुना कम सप्लाइ बतायी गयी है. छापेमारी पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित आवास,एक्जिबिशन रोड के आशियाना टावर स्थित दफ्तर, बंदरबगीचा स्थित कावेरी अपार्टमेंट के अलावा दरभंगा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, धनबाद,जमशेदपुर तथा दिल्ली के ग्रेटर कैलाश फेज-2 व सफदरजंग इनक्लेव स्थित आवासों पर हुई है.