सरकार ने दी अनुमति
पटना : राज्य सरकार ने तेल कंपनियों को छोटे गैस सिलिंडर बेचने की अनुमति दे दी है. यह निर्णय छोटे परिवारों व छात्रों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है. यह जानकारी खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने दी. वे तंल कंपनियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि यह निर्णय तेल कंपनियों के अनुरोध पर पांच किलो के गैस सिलिंडर के बिक्री का निर्णय लिया गया. इससे छोटे गैस सिलिंडर का उपयोग करने वाले वैध तरीके से सिलेंडर का कनेक्शन कंपनी से ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि इससे अवैध तरीके से छोटे गैस सिलिंडरों की बिक्री पर रोक लगेगी. मंत्री ने कहा कि यह तेल कंपनियों की जिम्मेवारी है कि उपभोक्ताओं को समय पर गैस उपलब्ध कराये.
उन्होंने कंपनियों के अधिकारी से गैस गोदाम को शहर से बाहर करने की हिदायत दी. बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव बी प्रधान, भारतीय तेल कंपनी के संयोजक सह महाप्रबंधक आरएस दाहिया सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.