पटना सिटी : सुलतानगंज थाना क्षेत्र की आंबेडकर कॉलोनी में शुक्रवार को चापाकल लगाने को लेकर दो पक्षों में जम कर विवाद हुआ. हंगामे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया.
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ त्यागराजन एसएम ने वरीय उपसमाहर्ता जगदीश कुमार को घटनास्थल पर भेजा और मामले की पूरी जानकारी ली. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद फिलहाल काम बंद करा दिया गया है और यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया गया है. एसडीओ शनिवार को इस मामले में दोनों पक्षों से बात करेंगे.
कार्य रोकने पर जतायी नाराजगी: चापाकल लगाने का काम रोके जाने के बाद आसपास के लोग जुट गयेऔर कार्य जारी रखने की मांग करने लगे. स्थानीय निवासियों का कहना था कि उक्त जमीन सरकारी है, जिसे साजिश के तहत कुछ लोग निजी बता रहे हैं. हालांकि, मौके पर पहुंचे वरीय उपसमाहर्ता व पुलिस ने दोनों पक्षों को अनुमंडल कार्यालय में दस्तावेज के साथ बुलाया है. ताकि जमीन की दावेदारी पर स्थिति स्पष्ट हो सके.