Advertisement
पटना सिटी : लूटपाट में एक लुटेरा चढ़ा भीड़ के हत्थे, दो फरार
विरोध करने पर चाकू से किया जख्मी, बरामद हुआ हथियार पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के अगमकुआं उपरि सेतु के पर शुक्रवार को बाइक सवार तीन लुटेरों ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के तौर पर कार्यरत सुबीर रूखैयार व रेडक्राॅस में कार्यरत अमन परिणय के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम […]
विरोध करने पर चाकू से किया जख्मी, बरामद हुआ हथियार
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के अगमकुआं उपरि सेतु के पर शुक्रवार को बाइक सवार तीन लुटेरों ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के तौर पर कार्यरत सुबीर रूखैयार व रेडक्राॅस में कार्यरत अमन परिणय के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
हथियार के बल पर दोनों से पांच हजार रुपये, सोने की चेन व मोबाइल लूट लिया. इस दौरान विरोध करने पर चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया. इसी बीच शोर मचाये जाने पर आसपास के राहगीर जुट गये और एक अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. हालांकि दो लुटेरे बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. पुलिस ने पकड़े गये लुटेरे के पास हथियार व गोली बरामद किया. फरार दो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
रांची से लौट रहे थे घर : घटना के संबंध में जख्मी अमन परिणय व सुबीर रूखैयार ने बताया कि रांची से पटना बस से अगमकुआं शीतला माता मंदिर के समीप उतरे थे, इसके बाद पैदल आ रहे थे. इसी बीच उपरि सेतु के समीप आरएमआइ के पास बगैर नंबर की बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आये और बाइक रोक कर घेर लिया. फिर हथियार निकाल कर पांच हजार रुपये, सोने की चेन व मोबाइल लूट लिये. इतना ही नहीं, विरोध करने पर चाकू से प्रहार किया. इससे दोनों जख्मी हो गये. पीड़ितों ने बताया कि तीनों शराब के नशे में थे.
पुलिस ने कराया उपचार, मिला हथियार : इसी बीच गश्ती पर रहे आलमगंज थाने के दारोगा नीरज कुमार भी मौके पर पहुंच गये और जख्मी दोनों को उपचार के लिए एनएमसीएच में ले गये. वहीं भीड़ से छुड़ा कर जख्मी बदमाश को भी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.
आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गये अपराधी की पहचान मीना बाजार निवासी रंजीत उर्फ मतिया के तौर पर हुई है.
वह चेन स्नैचर गिरोह का सदस्य है. उसके खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपित के पास से एक पिस्तौल, तीन गोली, पर्स व मोबाइल बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल के आधार पर पहचान हुई, क्योंकि बार-बार अपना नाम व पता गलत बता रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement