Advertisement
पटना : बाइक सवार युवक की गोली मार हत्या
फुलवारीशरीफ/पटना सिटी : पटना के पहाड़ी के पास राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह बाइपास से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली लगते ही बाइक सवार युवक सड़क किनारे गिर गया और अपराधी फरार हो गये. पुलिस को घटना की सूचना सुबह […]
फुलवारीशरीफ/पटना सिटी : पटना के पहाड़ी के पास राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह बाइपास से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली लगते ही बाइक सवार युवक सड़क किनारे गिर गया और अपराधी फरार हो गये. पुलिस को घटना की सूचना सुबह आठ बजे लगी.
मौके पर पहुंची राम कृष्णा नगर और अगमकुआ थानाें की पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो मृतक की शिनाख्त अगमकुआं थाने के तहत बड़ी पहाड़ी इलाके के रहने वाले जय प्रकाश महतो के पुत्र अजीत कुमार उर्फ बंटी के रूप में हुई.
उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी व अन्य परिवारजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया था. वहीं पुलिस को उसकी बाइक के पास से एक पेटी शराब की बोतलें भी मिली. इससे पता चला कि अजीत शराब के कारोबार से जुड़ा था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अपराधियों का पता लगाने में जुट गयी. पुलिस को पहले यह सूचना मिली थी कि एक्सीडेंट में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी है, लेकिन उसके शरीर में गोली लगा होने का पता चलने पर हत्या की प्राथमिकी राम कृष्णा नगर थाने में दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी.
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी इस्ट जितेंद्र कुमार भी वारदात की तहकीकात करने पहुंचे. सिटी एसपी इस्ट जितेंद्र कुमार के अनुसार हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए दो प्वाइंट पर जांच चल रही है. पहला प्वाइंट यह है कि अजीत शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ था. इस बात के सबूत भी मिले हैं. वहीं दूसरा प्वाइंट यह है कि उसने मुहल्ले की ही रहने वाली एक लड़की से लव मैरेज किया था. अब दोनों ही एंगलों पर काम चल रहा है. हत्या किसने की? पुलिस ने बताया कि मृतक अगमकुआं थाना पुलिस ने बताया कि चूंकि घटनास्थल रामकृष्णा नगर में है ऐसे में परिजनों का फर्द बयान रामकृष्ण नगर थाने को भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि छानबीन में यह बात सामने आयी है कि बंटी की हत्या जीरो माइल के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे की गयी है. क्योंकि कुछ दूरी पर सीसीटीवी कैमरे में एक ट्रक दिख रहा है. शव भी ट्रक के पीछे ही गिरा था. पुलिस मृतक के मोबाइल कब्जे में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement