Advertisement
पटना : शिकायत पर विभाग ने ली स्कूलों की प्रबंध समिति की सुध, फरवरी से बैठक
पटना : राज्य के हर राजकीयकृत उच्च विद्यालयों में प्रबंध समिति की बैठक अनिवार्य रूप से करने का आदेश माध्यमिक शिक्षा के निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है. बुधवार को जारी इस आदेश में कहा गया है कि फरवरी माह तक सभी विद्यालयों में अनिवार्य तौर पर प्रबंध समिति […]
पटना : राज्य के हर राजकीयकृत उच्च विद्यालयों में प्रबंध समिति की बैठक अनिवार्य रूप से करने का आदेश माध्यमिक शिक्षा के निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है.
बुधवार को जारी इस आदेश में कहा गया है कि फरवरी माह तक सभी विद्यालयों में अनिवार्य तौर पर प्रबंध समिति का गठन कर लिया जाये. आधिकारिक पत्र के मुताबिक जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पिछले दिनों प्रमंडलीय स्तर पर आयोजित की गयी समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को विभिन्न विधायकों ने बताया था कि विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक नियमित तौर पर नहीं की जा रही हैं. यही नहीं विधानमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से यह भी शिकायत की कि विद्यालय प्रबंध समिति के गठन और उसकी नियमित बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी व विद्यालयों के प्राध्यापक रुचि नहीं लेते हैं.
ये हालात पूरे प्रदेश में मिले. जानकारी के मुताबिक स्कूलों की प्रबंध समिति में विधायक भी सदस्य होते हैं. उन्हें बैठकों की सूचना ही नहीं मिलती. जानकारी के मुताबिक विद्यालयों के संचालन के लिए विद्यालयों में प्रबंध समिति गठित करने और उनकी नियमित बैठक के दिशा-निर्देश पहले से ही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement