पटना : बुधवार को भी पटना जंक्शन आने वाली ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं. प्रीमियम ट्रेनें राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस भी तीन व चार घंटे की देरी से पहुंचीं. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
Advertisement
ट्रेनों व विमानों के विलंब होने का सिलसिला जारी
पटना : बुधवार को भी पटना जंक्शन आने वाली ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं. प्रीमियम ट्रेनें राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस भी तीन व चार घंटे की देरी से पहुंचीं. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं, हमेशा पांच से सात घंटे की देरी से पहुंचने वाली ब्रह्मपुत्र मेल बुधवार को 2:30 घंटे […]
वहीं, हमेशा पांच से सात घंटे की देरी से पहुंचने वाली ब्रह्मपुत्र मेल बुधवार को 2:30 घंटे की देरी से पहुंची, जिससे पटना से गुवाहाटी जाने वाले यात्रियों को कम परेशानी झेलनी पड़ी. इधर, घने धुंध से बुधवार को भी पटना का हवाई परिचालन प्रभावित रहा. इसके कारण 41 जोड़ी फ्लाइटों में से 14 फ्लाइटें देर से लैंड हुईं.
दिल्ली से सुबह नौ बजे आने वाली स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट SG8721 निर्धारित समय से 3:15 घंटे की देरी से सुबह 12:15 बजे पहुंची. इंडिगो की लखनऊ से आने वाली फ्लाइट 6E634 निर्धारित समय से 1:55 घंटे की देरी से सुबह 11:10 बजे लैंड हुई.
हैदराबाद से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG731 निर्धारित समय से 1:45 घंटे की देरी से सुबह 11:40 बजे लैंड हुई. इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 6E738 निर्धारित समय से 1:22 घंटे की देरी से दोपहर 11:32 बजे लैंड हुई. अन्य 10 विमान भी देर से लैंड हुए और उड़े.
30 पुड़िया ब्राउन शूगर के साथ एक पकड़ाया
पटना. कंकड़बाग थाने की पुलिस ने अशोक नगर इलाके में छापेमारी कर शुभम के घर से 30 पुड़िया ब्राउन शूगर बरामद किया. पुलिस को शुभम ने कई लोगों के नामों की जानकारी दी है. जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि शुभम छात्र है और इसे ब्राउन शूगर पीने की आदत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement