Advertisement
पटना : दानापुर से छड़ बरामद बिक्रम में मिला चालक
बिहटा : बिहटा-खगौल रोड स्थित नेउरा में लावारिस खड़े ट्रक से 32 टन छड़ लूट मामले में 24 घंटे के अंदरपुलिस को सफलता हाथ लग गयी है. पुलिस ने दानापुर के सगुना स्थित एक दुकान से लूट गये छड़ को बरामद कर लिया है. ट्रकचालक रंजीत कुमार राणा बिक्रम में जख्मी हाल में मिला है. […]
बिहटा : बिहटा-खगौल रोड स्थित नेउरा में लावारिस खड़े ट्रक से 32 टन छड़ लूट मामले में 24 घंटे के अंदरपुलिस को सफलता हाथ लग गयी है. पुलिस ने दानापुर के सगुना स्थित एक दुकान से लूट गये छड़ को बरामद कर लिया है. ट्रकचालक रंजीत कुमार राणा बिक्रम में जख्मी हाल में मिला है. उससे पूछताछ व दुकानदार की निशानदेही पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ट्रक मालिक मो सद्दाम खान ने बताया कि ट्रक चालक रंजीत कुमार राणा ने बताया कि औरंगाबाद जीटी रोड पर स्कॉर्पियो पर सवार आठ हथियारबंद लोगों ने जबरन ट्रक को रोका.
इसके बाद वह उसे गाड़ी में बैठा लिया. जब उसने उनका विरोध किया तो रास्ते में उसके साथ मारपीट करते रहे. एक रात तक उसे अपने कब्जे में रखा. इसके बाद बिक्रम थाना से कुछ दूरी पहले एक बधार में सुनसान जगह पर उसे फेंक दिया. काफी मशक्कत के बाद वह लोगों से पूछते हुए बिक्रम थाना पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement