11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली जाने को पटना से दो जोड़ी और ट्रेनें

पटना : रेलवे ने नये वर्ष व मकर संक्रांति पर बिहार व झारखंड के रेलयात्रियों को नयी सौगात दी. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दो जोड़ी नयी ट्रेनें दी गयी हैं, जो पटना होकर मधुपुर-दिल्ली के बीच चलेंगी. इस ट्रेन का उद्घाटन मंगलवार को मधुपुर में किया जायेगा, जो उद्घाटन स्पेशल ट्रेन बन कर […]

पटना : रेलवे ने नये वर्ष व मकर संक्रांति पर बिहार व झारखंड के रेलयात्रियों को नयी सौगात दी. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दो जोड़ी नयी ट्रेनें दी गयी हैं, जो पटना होकर मधुपुर-दिल्ली के बीच चलेंगी. इस ट्रेन का उद्घाटन मंगलवार को मधुपुर में किया जायेगा, जो उद्घाटन स्पेशल ट्रेन बन कर दिल्ली तक जायेगी.
ट्रेन संख्या 22465/66 मधुपुर-आनंद विहार-मधुपुर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) व ट्रेन संख्या 22459/60 मधुपुर-आनंद विहार-मधुपुर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन है, जो झाझा, मोकामा, पटना जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, इलाहाबाद व कानपुर के रास्ते मधुपुर व आनंद विहार के बीच चलेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को मधुपुर से आनंद विहार के लिए उद्घाटन स्पेशल के रूप में ट्रेन संख्या 02235 मधुपुर-आनंद विहार स्पेशल रवाना की जायेगी. यह स्पेशल मधुपुर से सुबह 8:30 बजे खुलेगी और एक बजे पटना पहुंचेगी और दिल्ली के लिए रवाना होगी.
वहीं, 15 जनवरी को आनंद विहार से ट्रेन संख्या 22466 आनंद विहार-मधुपुर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) और 16 को मधुपुर से ट्रेन संख्या 22465 मधुपुर-आनंद विहार बाबा बैद्यनाथधाम देवघर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का नियमित परिचालन सुनिश्चित किया जायेगा. साथ ही 20 को आनंद विहार से ट्रेन संख्या 22460 आनंद विहार-मधुपुर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) व 21 को मधुपुर से ट्रेन संख्या 22459 मधुपुर-आनंद विहार बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस का नियमित परिचालन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें