पटना : प्रदेश के प्रारंभिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा 16 से 26 मार्च के बीच करायी जायेगी. विषयवार परीक्षा तिथि की घोषणा अलग से होगी. फिलहाल कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन व परीक्षा की तैयारी के लिए इस बार एनसीइआरटी के मॉडल प्रश्नपत्रों की मदद ली जायेगी.
Advertisement
कक्षा एक से आठ की वार्षिक परीक्षा 16 से 26 मार्च तक
पटना : प्रदेश के प्रारंभिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा 16 से 26 मार्च के बीच करायी जायेगी. विषयवार परीक्षा तिथि की घोषणा अलग से होगी. फिलहाल कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन व परीक्षा की तैयारी के लिए इस बार एनसीइआरटी के मॉडल प्रश्नपत्रों की मदद ली जायेगी. नयी दिल्ली से […]
नयी दिल्ली से मॉडल प्रश्नपत्र 15 जनवरी के बाद मिल जाने की उम्मीद है. बिहार शिक्षा परियोजना ने विद्यालय आधारित मूल्यांकन और वार्षिक परीक्षा के लिए विषय निर्धारित कर दिये हैं.
परियोजना निदेशक संजय सिंह की देखरेख में परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. वर्ष 2019-20 शैक्षणिक सत्र में इस परीक्षा में करीब 1.50 करोड़ से अधिक बच्चे भागीदारी करेंगे. बिहार शिक्षा परियोजना की तरफ से निर्धारित प्रपत्र के मुताबिक कक्षा एक और दो में विद्यालय आधारित मूल्यांकन हिंदी और गणित विषयाें का किया जायेगा.
तीसरी से पांचवीं कक्षाओं में विद्यालय आधारित मूल्यांकन हिंदी और गणित के साथ इवीएस का भी किया जायेगा. हालांकि, कक्षा 6 से लेकर 8 तक की के लिए विद्यालय आधारित मूल्यांकन हिंदी, गणित, एसएसटी और विज्ञान विषयों का किया जायेगा.
नये नियम के मुताबिक कक्षा एक व पांच तक की वार्षिक परीक्षा उर्दू-बांग्ला,अंग्रेेजी और राष्ट्रभाषा हिंदी विषय की ली जायेगी. कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा में इन्हीं विषयों में केवल संस्कृत को और शामिल कर लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि बिहार शिक्षा परियोजना की परीक्षा संबंधी यह योजना सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रभावी होगी. इस बार प्रारंभिक कक्षाओं की उत्तर पुस्तिका पर वाटर मार्क होगा. प्रत्येक कॉपी पर बड़े अक्षरों में वार्षिक मूल्यांकन व परीक्षा लिखा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement