13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के ये दो अस्पताल जगाते हैं उम्मीद

सरकारी अस्पतालों पर सिस्टम अगर थोड़ा भी ध्यान दे, तो ये मरीजों के लिए आदर्श बन सकते हैं पटना : सरकारी अस्पतालों के बारे में अक्सर नकारात्मक खबरें आती रहती हैं. लेकिन, यह सिक्के का सिर्फ एक ही पक्ष है. सरकारी अस्पतालों पर सिस्टम अगर थोड़ा भी ध्यान दे, तो ये मरीजों के लिए आदर्श […]

सरकारी अस्पतालों पर सिस्टम अगर थोड़ा भी ध्यान दे, तो ये मरीजों के लिए आदर्श बन सकते हैं
पटना : सरकारी अस्पतालों के बारे में अक्सर नकारात्मक खबरें आती रहती हैं. लेकिन, यह सिक्के का सिर्फ एक ही पक्ष है. सरकारी अस्पतालों पर सिस्टम अगर थोड़ा भी ध्यान दे, तो ये मरीजों के लिए आदर्श अस्पताल बन सकते हैं. पटना में दो ऐसे भी अस्पताल हैं, जो सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उम्मीद जगाते हैं. यह है शहर का न्यू गार्डिनर रोड व राजवंशी नगर अस्पताल.
जयप्रकाश नारायण अस्पताल, राजवंशी नगर
यह अस्पताल हड्डी के इलाज के लिए जाना जाता है, इसके साथ ही यहां न्यूरो से जुड़ा इलाज भी होता है. सड़क दुर्घटना में घायल लोग भी यहां आते हैं. इस अस्पताल में प्रभात खबर की टीम रात करीब 9.45 बजे पहुंचे. सबसे पहले इमरजेंसी में गये, हमने देखा कि यहां पर डॉक्टर और अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
इसकी इमरजेंसी में छह बेड हैं, जिसमें से एक खाली था और शेष पर मरीज थे. इमरजेंसी की सफाई सराहनीय थी, मरीज अपने इलाज से संतुष्ट दिखे. इसे देख लगता है कि अगर इमरजेंसी में कोई मरीज आये तो ज्यादा संभावना है कि बेड उसे मिल जायेगा. दूसरी बीमारियों के मरीजों का भी रात के किसी भी वक्त यहां प्राथमिक उपचार हो सकता है. थोड़ा अागे बढ़ हम इसके वार्डों की तरफ गये. यहां हमने देखा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत एक अलग वार्ड काम कर रहा है जहां दर्जनों मरीज भर्ती हैं. इन मरीजों मुफ्त में पूरा इलाज मिल रहा है, वार्ड में बेहतरीन व्यवस्था दिखी. इसके उपर के फ्लोर पर आर्थों के मरीज भर्ती हैं.
न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल
यह अस्पताल मधुमेह समेत मेडिसिन से संबंधित विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए जाना जाता है. इसकी इमरजेंसी में पांच बेड हैं, हम रात के करीब 10.30 में यहां पहुंचे. यहां हमने देखा कि किसी मरीज का इमरजेंसी में प्राथमिक इलाज करा कर कुछ लोग जा रहे थे.
अस्पताल में प्रवेश करते ही एक साफ-सुथरा माहौल हमें दिखा. डॉक्टर और नर्स यहां भी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम दिखे, सिक्यूरिटी गार्ड से लेकर सीसीटीवी कैमरे तक यहां जगह-जगह पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें