Advertisement
पटना: पुराना सचिवालय अंधेरे में भी दिखेगा खूबसूरत
प्रह्लाद कुमार पटना: हेरिटेज भवनों में एक बिहार का पुराना सचिवालय 26 जनवरी से रात के अंधेरे में भी बेहद खूबसूरत दिखायी देगा. भवन के अंदर वाले हिस्सों में पुरानी पेंटिंग व बाहर के हिस्सों में 26 तरह की रंगीन लाइटें लगायी जा रही है. इन लाइटों के माध्यम से त्योहारऔर स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र […]
प्रह्लाद कुमार
पटना: हेरिटेज भवनों में एक बिहार का पुराना सचिवालय 26 जनवरी से रात के अंधेरे में भी बेहद खूबसूरत दिखायी देगा. भवन के अंदर वाले हिस्सों में पुरानी पेंटिंग व बाहर के हिस्सों में 26 तरह की रंगीन लाइटें लगायी जा रही है. इन लाइटों के माध्यम से त्योहारऔर स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के दिन सचिवालय पर झंडा दिखायी देगा. इसमें जुड़े भवन निर्माणके इंजीनियरों के मुताबिक काम को 26 जनवरी के पहले पूरा करने का लक्ष्य है. ताकि, इस खूबसूरती को आम लोग भी देख पाये.
लाइट के हर दिन रात में बदलेगा पुराना सचिवालय का रंग : लाइटिंग का काम पूरा होने के बाद हर दिन बदले रंग में सचिवालय दिखायी देगा. एक दो नहीं कुल 24 तरह की लाइट से इसे सजाया जा रहा है. लाइट लगाने वाले लोगों ने कहा कि यह काम पिछले कई माह से चल रहा है. पहले सचिवालय के अंदर में लाइट का काम किया गया. उसके बाद बाहरी हिस्सों में काम शुरू किया गया है.
धीरे-धीरे बाकी हेरिटेज भवनों में भी होंगे काम
जानकारी के मुताबिक पुराने सचिवालय में लाइट लगाने का काम पूरा होने के बाद भी यह जारी रहेगा. सचिवालय के बाकी हेरिटेज भवनों में भी काम शुरू कर उसे भी रंगीन लाइटों से सजाया जायेगा. राज्य सरकार ने भी हेरिटेज भवनों को नया रूप देने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में यह काम शुरू किया गया है.
बिहार के सभी हेरिटेज भवनों को नया रूप दिया जा रहा है. पुराने सचिवालय से इसकी शुरुआत की गयी है. पुराने सचिवालय के बाहर डिजिटल लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. रात के अंधेरे में पूरे भवन को नये रूप में दिखेगा और बिहार के लोग हेरिटेज भवन की खूबसूरती रात में देख पायेंगे.
दीपक कुमार, मुख्य सचिव, बिहार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement