पटना: माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र दस जून तक नहीं बंटा तो संबंधित नियोजन इकाइयों पर कार्रवाई करने का निर्देश शिक्षा विभाग ने दिया है. इसको लेकर सभी नगर निगम आयुक्तों, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों व नगर परिषद/नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर बी चौधरी ने पत्र लिखा है.
इसमें कहा गया है कि दस जून तक सौ फीसदी नियोजन पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करायें. ऐसा नहीं होता है तो संबंधित नियोजन इकाई पर कार्रवाई करें. विभागीय समीक्षा में यह बात सामने आयी है कि गया, अरवल, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, खगड़िया, समस्तीपुर, मुंगेर, गोपालगंज, सीवान व मधुबनी जिले में नियोजन पत्र निर्गत नहीं किया गया है. उन्होंने यह भी कहा है कि जिन इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र निर्गत हो चुका है, वे 30 दिनों के बाद दूसरे चरण के वितरण का कार्य शुरू कर दें. यह प्रक्रिया तीन बार दोहरायी जायेगी. दूसरी ओर प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक नियोजन पत्र वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी जिलों से ली जा रही है. इन शिक्षकों को भी दस जून तक हर हाल में नियोजन पत्र निर्गत करने का निर्देश पूर्व में जारी हुआ था. 17500 माध्यमिक व 1.22 लाख प्राथमिक-मध्य विद्यालय के शिक्षकों को नियोजन पत्र देना है.