पटना. निगम में अनुकंपा की नियुक्ति पर रोक लगी है, इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में मृतक कर्मचारी के परिजन भटक रहे है. बुधवार को नगर निगम स्टाफ यूनियन व नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों अनुकंपा अभ्यर्थी निगम मुख्यालय पहुंचे व धरना-प्रदर्शन किया.
धरना-प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि तत्कालीन नगर आयुक्त सेंथिल कुमार के समय तक अनुकंपा पर बहाली हुई, इसके बाद रोस्टर क्लियरेंस के बहाने लगातार बहाली बंद है. वर्तमान नगर आयुक्त ने दो माह पहले रोस्टर क्लियरेंस करा लिया है, लेकिन बहाली की कार्रवाई नहीं कर रहे है. उन्होंने कहा कि अगर दो माह में बहाली शुरू नहीं होती है, तो आंदोलन के लिए तैयार रहे.
संघ के महासचिव मंगल पासवान ने कहा कि अनुकंपा पर शीघ्र बहाली के साथ-साथ पारिवारिक पेंशन का लाभ और वेतन पुनरीक्षण का अंतर राशि का भुगतान शीघ्र करें, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जायेगा. इस मौके पर नीरज वर्मा, नेवी पासवान, अजरुन प्रसाद, शिवाकांता झा, निवास प्रसाद गुप्ता, नागेश्वर महतो, जीतेंद्र कुमार, रजिया खातुन, ललितेश्वर प्रसाद सिंह सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे.