14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लैट से सिर्फ सरकारी लॉ विवि में प्रवेश

पटना : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक जनवरी 2020 से शुरू हो गयी है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा क्लैट का आयोजन होता है. इस बार क्लैट के माध्यम से देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटियों में एडमिशन होगा. इस बार निजी लॉ यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों को क्लैट […]

पटना : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक जनवरी 2020 से शुरू हो गयी है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा क्लैट का आयोजन होता है. इस बार क्लैट के माध्यम से देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटियों में एडमिशन होगा. इस बार निजी लॉ यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों को क्लैट से हटा दिया गया है. केवल सरकारी यूनिवर्सिटियों में ही इसके माध्यम से नामांकन हो सकेगा. इसके लिए स्टूडेंट्स 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

12वीं पास या 12वीं की परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स, जो लॉ में करियर बनाना चाहते हैं, वह क्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. स्टूडेंट्स को consortiumofnlus.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. बदले पैटर्न पर क्लैट का सैंपल पेपर भी जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स इसे डाउनलोड कर पूरे परीक्षा पैटर्न को समझ सकते हैं.
इस बार 200 नहीं, केवल 150 प्रश्न ही पूछे जायेंगे
क्लैट देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 10 मई को आयोजित किया जायेगा. आंसर-की 11 मई को जारी होगी. ऑब्जेक्शन 15 मई तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं, पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए उम्मीदवार के पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. दोनों ही कोर्स में आवेदन करने के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है.
यूजी प्रोग्राम के लिए होने वाली परीक्षा में 150 सवाल और पीजी प्रोग्राम के लिए होने वाली परीक्षा में 100 सवाल होंगे. नये पैटर्न के अनुसार अब परीक्षा में अधिकतम अंक 150 हैं.
इसके लिए दो घंटे का समय दिया गया है. एलएलबी में एडमिशन के लिए 150 सवाल पूछे जायेंगे. प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा. एलएलबी में एडमिशन चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल 12वीं स्तर के ही होंगे और वहीं क्वांटिटेटिव एनालिसिस सवाल 10वीं कक्षा के स्तर के होंगे. पीजी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए परीक्षा में 100 सवाल होंगे.
इसके अलावा 25-25 अंक के दो विषयपरक सवाल भी रहेंगे. यूजी और पीजी स्तरीय दोनों ही परीक्षाओं में प्रत्येक गलत सवाल पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी. कंसोर्टियम ने कहा कि अगले साल परीक्षा में कंप्रिहेंसन से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे. ये सवाल क्वांटिटेटिव टेक्निक, अंग्रेजी, समसामयिक मुद्दों व रीजनिंग से पूछे जायेंगे.
इन 22 लॉ यूनिवर्सिटियों में होगा एडमिशन
क्लैट के माध्यम से देश की 22 लॉ यूनिवर्सिटियों के एलएलबी व एलएलएम में एडमिशन ले सकते हैं. इनमें एनएलएसआइयू बेंग्लुरु, एलएएलएसएआर (हैदराबाद), एनएलआइयू भोपाल, डब्ल्यूबीएनयूजेएस कोलकाता, एनएलयू जोधपुर, एचएनएलयू रायपुर, जीएनएलयू गांधीनगर, आरएमएलएनएलयू लखनऊ, आरजीएनयूएल पंजाब, सीएनएलयू पटना, एनयूएएलएस कोच्चि, एनएलयूओ ओडिशा, एनयूएसआरएल रांची, एनएलयूजेए असम, डीएसएनएलयू विशाखापत्तनम, टीएनएनएलयू तिरुचिरापल्ली, एमएनएलयू मुंबई, एमएनएलयू नागपुर, एमएनएलयू औरंगाबाद, एचपीएनएलयू शिमला, डीएनएलयू जबलपुर व डीबीआरएएनएलयू हरियाणा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें