13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ठंड से 19 लोगों की मौत

पटना : ठंड अब जान पर बन आयी है. अलग-अलग जिलों में ठंड से 19 लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ठंड लगने से पटना के फतुहा में एक की मौत हो गयी. वहीं समस्तीपुर में दो व मुजफ्फरपुर में ठंड से एक की जान चली गयी है. गोपालगंज जिले में कुचायकोट के […]

पटना : ठंड अब जान पर बन आयी है. अलग-अलग जिलों में ठंड से 19 लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ठंड लगने से पटना के फतुहा में एक की मौत हो गयी. वहीं समस्तीपुर में दो व मुजफ्फरपुर में ठंड से एक की जान चली गयी है. गोपालगंज जिले में कुचायकोट के खजूरी के देवेंद्र यादव (40 वर्ष), सिधवलिया थाने के बुचेया गांव के मंगरू महतो, बरौली की नेहा कुमारी व विजयीपुर के मनीष सिंह की मौत हो गयी.
वहीं, अरवल के किंजर थाना के खैरा बाजार गांव निवासी सीताराम चौधरी की जान चली गयी. शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड की चारूआवां पंचायत की मुखिया की सास चंद्रावती की मौत ठंड लगने से हो गयी. वहीं, नालंदा के सिलाव प्रखंड के बकसु गांव में ठंड से शंभू सिंह, मथुरा सिंह, नवल सिंह की मौत हो गयी.
उधर, सारण जिले के अमनौर हाता दलित बस्ती में ठंड से रवींद्र मांझी की मौत हो गयी.पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर व घोड़ासहन में पिछले 24 घंटे के अंदर ठंड से पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में कल्याणपुर खरार के चंद्रदेव राउत (75), राजकली देवी (70) व दरमाहा की शांति देवी (65) हैं. इसकी पुष्टि मुखिया पति राजन सिंह ने की. वहीं घोड़ासहन के नगदाहा पुरनहिया में ठंड लगने से नेपाल के बसवरिया निवासी नारायण महतो(65) व उनके समधी वर्षीय लखन महतो(68) की मौत हो गयी. इसकी पुष्टि पंचायत समिति सदस्य राजेश राम ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें