Advertisement
पटना : नेपाल से समझौते से अधिक मित्रता की जरूरत
बाढ़ काे लेकर होने वाले नुकसान पर कार्यक्रम का आयोजन, बोले ब्यास जी पटना : नेपाल के साथ हमारा बेटी–रोटी व खून का संबंध है. इसलिए बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए हमें नेपाल से समझौता से अधिक मित्रता की जरूरत है. यह बात भारत-नेपाल के जयनगर सीमा पर गठित अंतर […]
बाढ़ काे लेकर होने वाले नुकसान पर कार्यक्रम का आयोजन, बोले ब्यास जी
पटना : नेपाल के साथ हमारा बेटी–रोटी व खून का संबंध है. इसलिए बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए हमें नेपाल से समझौता से अधिक मित्रता की जरूरत है. यह बात भारत-नेपाल के जयनगर सीमा पर गठित अंतर सीमा नागरिक मंच के सदस्यों ने साबित कर दिखाया है.
यह बातें शुक्रवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ब्यास जी ने कहीं. वे अंतर सीमा बाढ़ सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत आपदा जोखिम न्यूनीकरण संदर्भित सीख व साझेदारी विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन पटना के पंत भवन स्थित प्राधिकरण के सभागार में घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ ने किया था.
जयनगर में इसका फायदा दिखा : ब्यास जी ने कहा कि बिहार की संस्था घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ व आस्मां नेपाल के संयुक्त प्रयास से अंतर सीमा समुदाय अाधारित बाढ़ पूर्व तैयारी सह सूचना प्रणाली को विकसित किया जा रहा है.
जयनगर में इसका फायदा दिखा. लोगों को बाढ़ की सूचना एक दिन पहले मिल गयी थी. इस वजह से एक भी व्यक्ति की जान नहीं गयी. साथ ही पशुओं को भी समय रहते उचित जगह पर पहुंचाया गया था. उन्होंने ऐसे क्षेत्रों के छह से 18 साल तक के लोगों को सरकार द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण में भेजने की अपील की.
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य यूके मिश्रा ने कहा कि समुदाय के इस प्रयास को राज्य सरकार की योजना में शामिल किया जायेगा. कार्यक्रम को नदी विशेषज्ञ डॉ दिनेश कुमार मिश्रा सहित संस्था के संस्थापक तपेश्वर सिंह, अध्यक्ष रमेश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार, बासुदेव दास, गौतम कुमार व रंजन जोसेफ ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार झा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement