11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार कैदियों को पकड़ेगी एसआइटी

पटना : सिविल कोर्ट परिसर से फरार कुख्यात अपराधी रवि गुप्ता और आशीष राय का सुराग दूसरे दिन भी पुलिस नहीं लगा पायी. पुलिस ने पीरबहोर थाना इलाके से लेकर शहर व ग्रामीण इलाके के कई जगहों पर छापेमारी की. रवि के दोनों ठिकाने जक्कनपुर व गर्दनीबाग में भी लगातार छापेमारी की, लेकिन कुछ भी […]

पटना : सिविल कोर्ट परिसर से फरार कुख्यात अपराधी रवि गुप्ता और आशीष राय का सुराग दूसरे दिन भी पुलिस नहीं लगा पायी. पुलिस ने पीरबहोर थाना इलाके से लेकर शहर व ग्रामीण इलाके के कई जगहों पर छापेमारी की.

रवि के दोनों ठिकाने जक्कनपुर व गर्दनीबाग में भी लगातार छापेमारी की, लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिल पायी. इधर, एसएसपी गरिमा मलिक के आदेश पर पुलिस की ओर से विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन कर दिया गया है. इस टीम का नेतृत्व सिटी एसपी विनय तिवारी कर रहे हैं, जिसमें टाउन डीएसपी सुरेश कुमार भी शामिल हैं.
नकलखाने के पास पहले से जमा कर दिये थे ईंट के टुकड़े : सस्पेंड सिपाही अजय सिंह ने पीरबहोर थाने में फरार दोनों अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सिपाही ने अपने बयान में लिखा है कि पेशी के बाद रवि को पेशाब लगी, जिसके लिए वह नकल खाने के पास गया. वहां पहले से तीन अनजान लोगों ने मारना शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि घटना स्थल के पास पहले से रवि के तीनों साथियों ने ईंट व पत्थर रख दिये थे. पहुंचने के बाद उन्होंने सीधे ईंट से मारना शुरू कर दिया और विरोध करने के बाद पिस्टल के बट से प्रहार कर फरार हो गये. बयान के आधार पर जांच टीम घटना स्थल पहुंची और वहां का फोटो व वीडियो बना कर उच्च अधिकारियों को भेजा.
हाजत प्रभारी पर गिर सकती है गाज
दोनों अपराधियों की सुरक्षा में लगे सिपाही अजय सिंह के सस्पेंड होने के बाद अब हाजत प्रभारी पर भी गाज गिरने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. गुरुवार को जांच टीम पुलिस लाइन पहुंची और निलंबित सिपाही की ड्यूटी लगाने संबंधित मामलों की जांच की. हाजत प्रभारी से पूछताछ की गयी. दूसरी ओर प्रभारी की ओर से अभी तक पुलिस कार्यालय को स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. मौखिक तौर पर नोटिस का जवाब शुक्रवार को देने को कहा गया है.
क्या कहती हैं एसएसपी
फरार कैदियों की तलाश के लिए एसआइटी गठित कर दी गयी है. कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उनके नजदीकी साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी. शीघ्र ही फरार हुए दोनों कैदियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. बेऊर से लेकर हाजत व कोर्ट परिसर तक जांच की जा रही है.
गरिमा मलिक, एसएसपी, पटना
क्या है मामला
सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान बुधवार की दोपहर 3:30 बजे प्रो पापिया घोष की हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहा अपराधी आशीष राय फरार हो गया था. उसके साथ आशियाना-दीघा रोड में पंचवटी रत्नालय से पांच करोड़ के सोना लूट मामले में बेऊर जेल में बंद कुख्यात रवि गुप्ता भी भाग गया. दोनों को पटना सीजेएम-6 माधवी सिंह के कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें