14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों से स्मार्ट क्लास के अब तक 31 टीवी की चोरी

पटना : प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में संचालित स्मार्ट क्लासों में लगायी गयी 60 हजार रुपये से अधिक कीमत की एलइटी टीवी इन दिनों चोरों के निशाने पर हैं. स्मार्ट क्लास संचालित हुए अभी ठीक ढंग से तीन माह भी पूरे नहीं हुए,लेकिन चोर-उच्चकों ने अभी तक 31 टीवी पार कर दी है. एफआइआर के […]

पटना : प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में संचालित स्मार्ट क्लासों में लगायी गयी 60 हजार रुपये से अधिक कीमत की एलइटी टीवी इन दिनों चोरों के निशाने पर हैं. स्मार्ट क्लास संचालित हुए अभी ठीक ढंग से तीन माह भी पूरे नहीं हुए,लेकिन चोर-उच्चकों ने अभी तक 31 टीवी पार कर दी है. एफआइआर के बाद अभी तक एक भी टीवी बरामद नहीं की जा सकी है.

जानकारों के मुताबिक स्मार्ट क्लास संचालित करने की अनिवार्यता होने की वजह से शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूलों को फिर टीवी और उससे जुड़े संसाधन खरीदने के लिए प्रति स्कूल 90 हजार रुपये की राशि फिर जारी कर दी है. हालांकि प्रधानाध्यापक अभी भी सांसत में हैं, क्योंकि अभी भी वे सुरक्षा के प्रति आश्वस्त नहीं हैं. हालांकि उन्होंने अफसरों को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है.
अरवल में अधिक चोरी
विभागीय सूत्रों के मुताबिक स्मार्ट क्लास की सबसे ज्यादा छह टीवी अरवल जिले में, वैशाली और सारण में चार-चार, भोजपुर में तीन, नालंदा,समस्तीपुर,गोपालगंज, गया और सुपौल में दो-दो टीवी चाेरी गयी है. मुजफ्फरपुर, अररिया, रोहतास और दरभंगा में एक-एक टीवी चोरी हुए हैं.
हालांकि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए रात्रि प्रहरी नियुक्त करने के आदेश पहले ही जारी किये जा चुके हैं. इनके लिए पांच हजार रुपये मानदेय भी तय किया गया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक अधिकतर जिलों में स्कूलों के लिए रात्रि प्रहरी नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में महंगी टीवी चोरी होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें