29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी राहत : 52 साल तक के अभ्यर्थी बैठ सकेंगे एसटीइटी में

बड़ी राहत : उम्र में 10 वर्षों की छूट, 20 से आवेदन पटना : राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) में शामिल होने के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट दे दी है. शिक्षा विभाग के माध्यमिक निदेशक ने सोमवार को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया. अब सामान्य […]

बड़ी राहत : उम्र में 10 वर्षों की छूट, 20 से आवेदन
पटना : राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) में शामिल होने के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट दे दी है. शिक्षा विभाग के माध्यमिक निदेशक ने सोमवार को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया. अब सामान्य वर्ग के 47 साल तक के पुरुष व 50 साल तक की महिला अभ्यर्थी, जबकि बीसी व इबीसी के 50 साल तक और एससी व एसटी के 52 साल तक के अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने एसटीइटी के लिए फॉर्म भरने की तिथि भी जारी कर दी. परीक्षा फॉर्म 20 से 24 दिसंबर तक ऑनलाइन भरा जायेगा. इससे पहले 15 अक्तूबर को पटना हाइकोर्ट ने बीच के वर्षों में एसटीइटी नहीं आयोजित होने के आधार पर सरकार को अधिकतम उम्र सीमा में छूट देने का निर्देश दिया था. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि ऑनलाइन फॉर्म भरने में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर अभ्यर्थी यूजर आइडी व पासवर्ड के माध्यम से 25 से 26 दिसंबर तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं.
25 से 26 दिसंबर तक आवेदन में कर सकते हैं सुधार
अधिकतम उम्र सीमा
वर्ग पहले से तय छूट के बाद
सामान्य (पुरुष) 37 वर्ष 47 वर्ष
सामान्य (महिला) 40 वर्ष 50 वर्ष
बीसी (पुरुष- महिला) 40 वर्ष 50 वर्ष
इबीसी (पुरुष- महिला) 40 वर्ष 50 वर्ष
एससी (पुरुष- महिला) 42 वर्ष 52 वर्ष
एसटी (पुरुष- महिला) 42 वर्ष 52 वर्ष
कंप्यूटर साइंस विषय में आठ वर्षों की मिलेगी छूट
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि कंप्यूटर साइंस विषय में प्रशिक्षण की अनिवार्यता नहीं होने के कारण इन्हें 10 वर्षों की छूट नियमावली में देय नहीं है. इसलिए इस विषय में 15 अक्तूबर को पटना हाइकोर्ट के पारित आदेश के आलोक में अधिकतम उम्र सीमा में आठ वर्षों की छूट दी जायेगी.
37,335 सीटों के लिए होगा एसटीइटी
पेपर-1 (वर्ग 9 एवं 10) 25270 सीटें
अंग्रेजी 5054
गणित 5054
विज्ञान 5054
सामाजिक विज्ञान 5054
हिंदी 3000
संस्कृत 1054
उर्दू 1000
पेपर-2 (वर्ग 11 एवं 12) 12065 सीटें
अंग्रेजी 2125
गणित 2104
भौतिकी 2384
रसायन शास्त्र 2221
प्राणी शास्त्र 723
वनस्पति शास्त्र 835
कंप्यूटर साइंस 1673

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें