12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन बिक्री में बिहार ने संपन्न राज्यों को पछाड़ा

सुबोध कुमार नंदन देश में पांचवें नंबर पर रहा बिहार, नवंबर 2018 से नवंबर 2019 में 9% अिधक िबके वाहन पटना : वाहन बिक्री में बिहार ने गुजरात, पंजाब जैसे संपन्न राज्यों को पछाड़ दिया है. हालांकि, नवंबर में वाहन बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी, लेकिन आर्थिक रूप से मजबूत राज्यों के मुकाबले बिहार […]

सुबोध कुमार नंदन

देश में पांचवें नंबर पर रहा बिहार, नवंबर 2018 से नवंबर 2019 में 9% अिधक िबके वाहन

पटना : वाहन बिक्री में बिहार ने गुजरात, पंजाब जैसे संपन्न राज्यों को पछाड़ दिया है. हालांकि, नवंबर में वाहन बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी, लेकिन आर्थिक रूप से मजबूत राज्यों के मुकाबले बिहार में ज्यादा वाहन बेचे गये. इनमें बाइक, तीनपहिया, कॉमर्शियल और निजी वाहनों की बिक्री शामिल हैं. हालांकि, कॉमर्शियल वाहन की बिक्री में गिरावट जारी है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएसन (फाडा) की ओर से पिछले दिनों जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल नवंबर की तुलना में इस साल नवंबर में 1,35,412 यूनिट वाहनों की बिक्री के साथ बिहार देश में पांचवें स्थान पर रहा, जबकि वाहनों की बिक्री में वृद्धि के लिहाज से यूपी के बाद बिहार दूसरे नंबर पर रहा. बिहार में नौ फीसदी अधिक वाहन बिके. सबसे अधिक तीनपहिया वाहनों की बिक्री में 37% बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इस अवधि में उत्तर प्रदेश में सबसे अिधक 17% वाहनों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र व राजस्थान रहे.

नवंबर, 2019 में वाहन खरीदारी में टॉप पांच राज्य

राज्य बिक्री (यूनिट में) वृद्धि

यूपी 3,19,405 17%

महाराष्ट्र 2,71,732 8%

राजस्थान 2,14,105 8%

तमिलनाडु 1,70,153 2%

बिहार 1,35,412 9%

सबसे अधिक तीनपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी

कैटेगरी नवंबर, 2019 नवंबर, 2018 वृद्धि

दोपहिया वाहन 1,14,504 1,06,481 8%

तीनपहिया वाहन 6,958 5,073 37%

कॉमर्शियल वाहन 6,306 6,626 -5%

कार (निजी वाहन) 7,644 6,494 18%

कुल 1,35,412 1,24,674 9%

यह वृद्धि एक अच्छा संकेत है, क्योंकि कई माह से ऑटाे सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा था. इसका काफी असर बिहार जैसे राज्यों में भी था. लेकिन नये साल में ऑटो सेक्टर के लिए बड़ी चुनौती आने वाली है. बीएस-6 की गाड़ियां काफी महंगी हो जायेंगी, तब यह देखना होगा कि यह बढ़ोतरी जारी रहती है या गिरावट आती है.

नितिन कुमार, निदेशक, किरण महिंद्रा प्राइवेट लिमिटेड

ऑटो सेक्टर में अब भी मंदी बरकरार है. बिहार पिछले साल की तुलना में इस वर्ष नवंबर में वाहन बिक्री के मामले में पांचवें स्थान पर है, तो ऑटो सेक्टर के लिए सकारात्मक संदेश है. वैसे अक्तूबर और नवंबर में खासकर बिहार और यूपी में लगन के मौके पर बिक्री अच्छी रहती है. शहरी क्षेत्र में अब भी बाइक की बिक्री संतोषजनक नहीं है.

अमरजीत सिंह, निदेशक, देनी टीवीएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें