पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज स्थित गोप ट्रांसपोर्ट के गोदाम में बुधवार को छापेमारी की गयी. जहां ट्रक से उतारे जा रहे प्लास्टिक कैरीबैग के 140 बोरों को जब्त किया गया. बोरों से 80 क्विंटल कैरीबैग बरामद हुआ. इस दौरान छापेमारी दल ने एक व्यक्ति को हिरासत लिया. जब्त की गयी पॉलीथिन की कीमत पांच लाख रुपये के आसपास आंकी जा रही है.
Advertisement
140 बोरों से 80 क्विंटल प्लास्टिक के कैरीबैग जब्त, एक हिरासत में
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज स्थित गोप ट्रांसपोर्ट के गोदाम में बुधवार को छापेमारी की गयी. जहां ट्रक से उतारे जा रहे प्लास्टिक कैरीबैग के 140 बोरों को जब्त किया गया. बोरों से 80 क्विंटल कैरीबैग बरामद हुआ. इस दौरान छापेमारी दल ने एक व्यक्ति को हिरासत लिया. जब्त की गयी पॉलीथिन […]
दरअसल मामला यह है कि अनुमंडल प्रशासन को यह सूचना मिली की प्रतिबंध के बाद भी कैरीबैग को दूसरे प्रदेश से मंगा कर यहां खपाया जा रहा है. इसी आलोक में एसडीओ राजेश रौशन निगम की टास्क फोर्स के साथ गोदाम में छापेमारी की. एसडीओ ने बताया कि छापेमारी में यूपी नंबर की गाड़ी जो गाजियाबाद से माल लोड कर आयी थी.
उसे अनलोडिंग करा ट्रांसपोर्ट के गोदाम में रखा जा रहा था. छापेमारी दल में शामिल टीम ने 140 बोरा बरामद किया. जिसमें लगभग 80 क्विंटल कैरीबैग था. छापेमारी दल में निगम के टास्क फोर्स के दल प्रभारी विवेक कुमार पाठक, मुख्य सफाई निरीक्षक संजीव कुमार वर्मा व टास्क फोर्स के सदस्य के साथ चौक थाना के दारोगा कृष्ण कुमार समेत अन्य शामिल थे.
निगम के प्रभारी सहायक चंद्रशेखर ने सामान को जब्त किया. एसडीओ ने बताया कि ट्रांसपोर्टर को कहा गया है कि प्रतिबंधित कैरीबैग व पॉलीथिन लेकर ट्रक कहां से आया है. इसे किसने मंगवाया है, लेकिन ट्रांसपोर्टर ने किसी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया है.
छापेमारी के दौरान भागा ट्रकचालक
ट्रक व 140 बोरों में लगभग 80 क्विंटल कैरीबैग को जब्त कर बाजार समिति परिसर में रखा गया है. हालांकि छापेमारी के दौरान ट्रक चालक भाग निकला. छापेमारी के लिए टीम के पहुंचते ही माल उतारने के कार्य में लगे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गयी.
चौक थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. बताते चलें कि इससे पहले बीते एक दिसंबर को अगमकुआं थाना के पहाड़ी स्थित एक कारखाना में छापेमारी कर प्लास्टिक कैरीबैग जब्त किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement