11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैदपुर और आंबेडकर हॉस्टलों के छात्रों में भिड़ंत, मारपीट- फायरिंग

पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित सैदपुर छात्रावास व आंबेडकर छात्रावास के छात्रों के बीच सोमवार को मारपीट हो गयी. इसमें आंबेडकर छात्रावास के तीन छात्रों को चोट आयी है. इस दौरान फायरिंग व रोड़बाजी भी की गयी. हालांकि पुलिस फायरिंग से इन्कार कर रही है. मारपीट व पथराव की सूचना पर […]

पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित सैदपुर छात्रावास व आंबेडकर छात्रावास के छात्रों के बीच सोमवार को मारपीट हो गयी. इसमें आंबेडकर छात्रावास के तीन छात्रों को चोट आयी है. इस दौरान फायरिंग व रोड़बाजी भी की गयी. हालांकि पुलिस फायरिंग से इन्कार कर रही है.

मारपीट व पथराव की सूचना पर बहादुरपुर व सुल्तानगंज थाना के साथ दूसरे थानों की पुलिस पहुंची और छात्रों को शांत कराया. छात्रों व पुलिस की मानें तो मारपीट व हंगामे की वजह पटना विश्वविद्यालय के हुए चुनाव के रंजिश का परिणाम है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए छात्रावास में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
बाजार से लौट रहा था तभी हुआ हमला : घटना के संबंध में आंबेडकर छात्रावास के छात्र चंद्र भास्कर ने बताया कि वह बाजार से छात्रावास लौट रहे थे. इसी दरम्यान तीन चार की संख्या में रहे सैदपुर छात्रावास के विद्यार्थियों ने उस पर हमला कर दिया. वह जान बचाने के लिए साथियों को मोबाइल फोन कर सूचना दी.
इसके बाद जब छात्रावास के साथी वहां पहुंचे तो सैदपुर के छात्रों ने डंडा से वार कर ईंट चलाने लगे. नतीजतन बचाव के लिए आये साथियों में शशि का सिर फट गया, जबकि धर्मेंद्र व साकेत के साथ एक अन्य छात्र को चोट आयी. आंबेडकर छात्रावास के विद्यार्थियों का आरोप है कि सैदपुर के छात्रावास के छात्रों ने चार राउंड फायरिंग की है.
तीन नामजद, दर्जन भर अज्ञात पर प्राथमिकी
बहादुरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित छात्र चंद्र भास्कर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी में गिरिजेश शर्मा, धीरज शर्मा व भोला शर्मा को नामजद किया गया है. इसके अलावा दस से 12 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.
चुनाव या रास्ता निकालने का विवाद : मारपीट व हंगामा मामले में आंबेडकर छात्रावास के विद्यार्थी पटना विवि में हुए छात्र संघ के चुनाव परिणाम की रंजिश मान रहे हैं. वहीं सैदपुर छात्रावास के छात्रों का कहना है कि आंबेडकर छात्रावास के कुछ छात्र जबरन जेसीबी मशीन से पूरब की दीवार तोड़ अलग रास्ता बनाना चाहते थे. दरअसल दोनों ही छात्रावास के मुख्य द्वार एक ही होने की वजह से एक कैंपस में रहने वाले दोनों ही छात्रावास के छात्रों में अक्सर झड़प होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें