पटना : 19 जनवरी 2020 को जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह समाप्ति और दहेज उन्मूलन के विषय पर मानव शृंखला दिन में 11.30 बजे से 12 बजे तक बनायी जायेगी. इसके तहत जिले भर में 696 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनेगी. इसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के बच्चे शामिल नहीं होंगे. यह शृंखला गांधी मैदान से निकलकर राज्य के विभिन्न कोनों तक जायेगी.
Advertisement
जिले में 696 किमी बनेगी मानव शृंखला
पटना : 19 जनवरी 2020 को जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह समाप्ति और दहेज उन्मूलन के विषय पर मानव शृंखला दिन में 11.30 बजे से 12 बजे तक बनायी जायेगी. इसके तहत जिले भर में 696 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनेगी. इसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के बच्चे शामिल नहीं […]
मानव शृंखला कार्यक्रम का केन्द्र बिन्दु और मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान रहेगा. गांधी मैदान में मानव शृंखला से बिहार के नक्शे का निर्माण होगा एवं इसी शृंखला से चार शृंखलाएं निकलकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की ओर जायेंगी. इसकी तैयारियों को
लेकर बुधवार को डीएम कुमार रवि ने बैठक की.
रूट के हिसाब से लंबी होगी मानव शृंखला
जिले में मेन रूट पर 167
किलोमीटर, सब रूट पर 256 किलोमीटर एवं अन्य मार्गों पर 273 किलोमीटर कुल 696 किलोमीटर की लंबी मानव शृंखला बनायी जायेगी. 696 किलोमीटर की दूरी के लिए कुल 696 सेक्टर इंचार्ज एवं 3480 समन्वयक नियुक्त किये जायेंगे. साथ ही प्रत्येक सेगमेंट के लिए मानव बल की पहचान संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा की जायेगी.
आयोजन के लिए किया जायेगा प्रचार
मानव शृंखला के लिए प्रचार-
प्रसार 5 दिसंबर से 18 जनवरी तक किया जायेगा. सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करायेंगे.
उक्त क्रम में जिला, अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत एवं गांव स्तर पर साइकिल, मोटर साइकिल रैलियां, पदयात्रा, इ-रिक्शा से प्रचार, खेलकूद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. इसमें शामिल हाेने वाले लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. पीएचइडी की तरफ से पेयजल की व्यवस्था करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement