Advertisement
पटना : चार करोड़ से अधिक लोगों की होगी भागीदारी
डीएम से मांगी रिपोर्ट पटना : जल-जीवन-हरियाली,नशामुक्ति, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 19 जनवरी, 2020 को समूचे प्रदेश में 16,200 किमी लंबी मानव शृंखला बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें करीब 4 करोड़ से अधिक लोग शामिल होंगे. किस जिले की कितनी भागीदारी होगी? यह तय करने की […]
डीएम से मांगी रिपोर्ट
पटना : जल-जीवन-हरियाली,नशामुक्ति, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 19 जनवरी, 2020 को समूचे प्रदेश में 16,200 किमी लंबी मानव शृंखला बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें करीब 4 करोड़ से अधिक लोग शामिल होंगे. किस जिले की कितनी भागीदारी होगी?
यह तय करने की जिम्मेदारी जिलों के डीएम को दी गयी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने सभी जिला पदाधिकारियों को आधिकारिक तौर पर पत्र जारी कर उनकी भागीदारी स्पष्ट करने को कहा है. जिला पदाधिकारियों से उनके जिले में बनने वाली मानव शृंखला के रूट की लंबाई व उसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या विशेष रूप से मांगी गयी है.
पिछले साल 21 जनवरी को दहेजमुक्त व बाल विवाह के खिलाफ आयोजित मानव शृंखला की लंबाई से 20 फीसदी यह अधिक लंबी होगी. जिला पदाधिकारियों से मानव शृंखला के मुख्य मार्ग, उपमार्ग की लंबाई और उसका मानचित्र 10 दिसंबर तक जन शिक्षा निदेशालय को भेजना है.
मानव शृंखला की लंबाई
जिले लंबाई किमी में
मुजफ्फरपुर1320
समस्तीपुर732
पटना 696
पश्चिमी चंपारण 648
पूर्वी चंपारण 648
जिले सबसे कम लंबाई
शिवहर 96
शेखपुरा 144
अरवल 156
जहानाबाद 192
मुंगेर 240
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement