13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तालाब और आहर होंगे अतिक्रमण मुक्त

डीएम ने की बैठक पटना : जल-जीवन-हरियाली अभियान व शराबबंदी को लेकर 19 जनवरी को मानव शृंखला बनायी जायेगी. डीएम कुमार रवि ने इसको लेकर शनिवार को तैयारी बैठक की. बैठक में डीएम ने प्रोजेक्ट ऑफिसर मनरेगा को निर्देश दिया कि नौ दिसंबर को व्यापक स्तर पर पेड़ लगाये जाएं. बैठक में डीएम ने 19 […]

डीएम ने की बैठक
पटना : जल-जीवन-हरियाली अभियान व शराबबंदी को लेकर 19 जनवरी को मानव शृंखला बनायी जायेगी. डीएम कुमार रवि ने इसको लेकर शनिवार को तैयारी बैठक की. बैठक में डीएम ने प्रोजेक्ट ऑफिसर मनरेगा को निर्देश दिया कि नौ दिसंबर को व्यापक स्तर पर पेड़ लगाये जाएं.
बैठक में डीएम ने 19 जनवरी को निर्धारित मानव शृंखला के लिए मार्गों का चयन व माइक्रो प्लानिंग किये जाने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि मानव शृंखला को एतिहासिक बनाना है. डीएम ने सभी अंचलाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सार्वजनिक तालाब, आहर, पइन को चिह्नित कर अतिक्रमणमुक्त कराएं.
नालों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश : डीएम ने कहा कि नालों के पर्याप्त प्रबंधन नहीं होने से जलजमाव होता है. नालों के ऊपर अतिक्रमण कर निर्मित भवनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि चापाकल के किनारे सोख्ता का निर्माण प्रत्येक विद्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कराया जायेगा. निजी भवनों के छतों पर वर्षा जल के संचयन का निर्देश दिया गया है.
जैविक खेती कराने का निर्देश : डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जिला में वैकल्पिक फसलों, टपकन सिंचाई एवं जैविक खेती कराये जाने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता उर्जा विभाग एवं भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि उर्जा बचत एवं सौर उर्जा उपभोग को प्रोत्साहन कार्यों को करें. बैठक में सरकारी कार्यालयों एवं विद्युत उपभोग के स्थानों पर न्यूनतम विद्युत उपभोग के लिए निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें