पटना : मगध महिला कॉलेज में 28 और 29 नवंबर को नैक की टीम आ रही है. कॉलेज की ओर से सारी तैयारी कर ली गयी है. दो दिनों के इस विजिट में नैक की तीन सदस्यीय टीम पूरे कॉलेज का दौरा करेगी. कॉलेज की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर रिपोर्ट से लेकर एनुअल रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. कॉलेज इस बार बेहतर ग्रेड की उम्मीद कर रहा है.
टीम विजिट के दौरान छात्राओं से रू-ब-रू होगी. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसकी जिम्मेदारी कॉलेज के संगीत विभाग को दी गयी है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राएं कॉलेज गान गायेंगी, लाइव गायन के साथ नृत्य की प्रस्तुति भी होगी. दो दिवसीय विजिट के बाद टीम कॉलेज को एग्जिट रिपोर्ट देगी. बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक ही कॉलेज में नैक की टीम दो बार आयी है. कॉलेज में इसी साल 18-19 मार्च को नैक की टीम आयी थी और कॉलेज को बी ग्रेड मिला था. इसके बाद प्राचार्या ने नैक टीम से रीविजट के लिए अनुरोध किया था.