11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया घेराव

पटना : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शिक्षकों ने सोमवार को अपने-अपने स्थानीय विधायकों के राज्यव्यापी घेराव का अभियान चलाया. इस दौरान शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार के आवास पर उनका घेराव किया गया. घेराव के दौरान शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर […]

पटना : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शिक्षकों ने सोमवार को अपने-अपने स्थानीय विधायकों के राज्यव्यापी घेराव का अभियान चलाया. इस दौरान शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार के आवास पर उनका घेराव किया गया.
घेराव के दौरान शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर समान वेतन, समान सेवा शर्त समेत वेतन पुनरीक्षण में सुधार, इपीएफ लागू करने, ग्रेच्युटी देने के साथ-साथ अन्य मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के मामले पर ध्यान दे रही है. आक्रोशित शिक्षकों ने भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी एवं भाकपा माले विधायक महबूब आलम के आवास का भी घेराव कर उनको अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. विधायकों ने सदन में इस मसले को उठाने का आश्वासन दिया है.
संघ के प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने कहा कि बिहार के टीइटी एसटीइटी शिक्षक समान वेतन, सेवा शर्त, इपीएफ ग्रेच्युटी, वेतन पुनरीक्षण समेत विभिन्न मांगों पर लड़ाई तेज करेगी. आने वाले दिनों में सरकार की तानाशाही और शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ चरणबद्ध ढंग से आंदोलनों की शुरुआत होगी. अभियान के दौरान टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक, प्रदेश सचिव शाकिर इमाम, अमित कुमार, नाजिर हुसैन, कार्यकारी प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीत कुमार गुड्डु , मृत्युंजय कुमार, हिमांशु मिश्रा, अनुज कुमार, प्रियरंजन सिंह के साथ अन्य लोग शामिल थे.
चुप नहीं बैठने वाले नियोजित शिक्षक
मार्कंडेय पाठक ने कहा कि बिहार के टीइटी एसटीइटी शिक्षकों के साथ सरकार का भेदभाव जारी है. 2015 में ही सरकार ने पत्र जारी कर 90 दिनों के भीतर नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त जारी करने की बात कही थी.
आज तक नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त जारी नहीं हुई. वेतन पुनरीक्षण में गलत दिशा-निर्देश जारी कर टीइटी शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है. अभी पत्र निकाल कर प्रशिक्षणाधीन शिक्षकों को सेवामुक्त करने की धमकी दी जा रही है. ऐसे में बिहार के नियोजित शिक्षक चुप नहीं बैठने वाले हैं. सरकार के तानाशाही पूर्ण रवैये के खिलाफ व्यापक शिक्षक संघर्ष को आनेवाले दिन में और तेज किया जायेगा. मौके पर अमिताभ कुमार, कौशलेंद्र, वालेश्वर यादव, जयप्रकाश, पंकज कुमार, रणविजय कुमार, सत्यप्रकाश पांडेय, सत्यनारायण यादव, कृष्णप्रकाश नंद, प्रेमशंकर सिंह, संदीप पासवान, विकास कुमार, अरविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें