पटना : पटना विवि में डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम से एक रिसर्च सेंटर तथा एक स्टडी सेंटर बनाया जायेगा. इस फैसले पर शनिवार को मुहर लग गयी. स्टडी सेंटर खोले जाने की घोषणा पर प्रो केसी सिन्हा ने खुशी व्यक्त की और हाल में बिहार सरकार की ओर प्रो केसी सिन्हा को मिले बिहार गौरव शिक्षा सम्मान की राशि 1,25,000 रुपये इस सेंटर को देने की इच्छा भी व्यक्त की.
Advertisement
पीयू में बनेगा डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह रिसर्च और स्टडी सेंटर
पटना : पटना विवि में डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम से एक रिसर्च सेंटर तथा एक स्टडी सेंटर बनाया जायेगा. इस फैसले पर शनिवार को मुहर लग गयी. स्टडी सेंटर खोले जाने की घोषणा पर प्रो केसी सिन्हा ने खुशी व्यक्त की और हाल में बिहार सरकार की ओर प्रो केसी सिन्हा को मिले […]
यह फैसला पटना विवि पूर्ववर्ती छात्र संघ की ओर से शनिवार को शोकसभा के मौके पर लिया गया. सेंट्रल लाइब्रेरी में गणितज्ञ डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. पीयू कुलपति प्रो रास बिहार प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक में कई निर्णय भी लिये गये.
शोकसभा में उपस्थिति पदाधिकारियों ने विवि परिसर में डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम से एक रिसर्च स्टडी सेंटर बनाने पर सहमति दर्ज करने के साथ कमेटी का भी गठन कर दिया. इस योजना का विस्तृत प्रस्ताव बनाकर राज्य व केंद्र सरकार को भेजने पर सहमति बनी. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया.
कमेटी की अध्यक्षता मुंगेर विवि के कुलपति प्रो आरके वर्मा करेंगे. इस कमेटी में प्रो बीके मिश्रा, प्रो केसी सिन्हा, प्रो एचसी वर्मा, प्रो केके झा, डॉ एके झा विशेष रूप से नामित किये गये हैं.
यह कमेटी इस रिसर्च तथा स्टडी सेंटर के नामकरण के साथ-साथ इसके लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करेगी, जो अंतिम अनुशंसा के लिए सरकार के पास भेजेगी. बैठक में कई अवकाश प्राप्त शिक्षक, कर्मचारी, वर्तमान में कार्यरत शिक्षक, कर्मचारी व पदाधिकारी, पूर्ववर्ती छात्र मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement