पटना : पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल क्षेत्र के पीलीघाट व अशोक नगर स्टेशनों पर रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य शुक्रवार से किया जायेगा. इससे पूर्व मध्य रेल में आने व गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को 15 नवंबर से दो दिसंबर तक के लिए रूट बदला गया है. इस दौरान बदले रूट से ट्रेन आयेंगी व जायेगी.
Advertisement
17 दिनों तक बदले रूट से चलेंगी दो जोड़ी ट्रेनें
पटना : पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल क्षेत्र के पीलीघाट व अशोक नगर स्टेशनों पर रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य शुक्रवार से किया जायेगा. इससे पूर्व मध्य रेल में आने व गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को 15 नवंबर से दो दिसंबर तक के लिए रूट बदला गया है. इस दौरान बदले रूट से ट्रेन […]
ऐसे चलेंगी ट्रेनें
1. अहमदाबाद–दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस (19165) 15 नवंबर से एक दिसंबर तक माकसी, संत हिरदाराम नगर, निसातपुरा, बीना रूट से चलेंगी.
2. दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस (19166) 16 नवंबर से दो दिसंबर तक बीना, निसातपुरा, संत हिरदाराम नगर, माकसी रूट से चलेंगी.
3. भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (13423) 21 नवंबर से 28 नवंबर तक बीना, निसातपुरा, संत हिरदाराम नगर, नागडा जंक्शन,कोटा रूट से चलेंगी.
4. अजमेर–भागलपुर एक्सप्रेस (13424) 16 नवंबर से 30 नवंबर तक कोटा, नागडा जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, निसातपुरा, बीना रूट से चलेंगी.
मेमू रैक में चलेगी गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन
पटना . पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने यात्री की सुविधा को देखते हुए गया-किऊल-गया रेलखंड की दो पैसेंजर ट्रेनों को डेमू से मेमू में अपग्रेड करने का निर्णय लिया है. मेमू ट्रेन होने के बाद यात्रा और आसान हो जायेगा.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि गया और किऊल के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 53626 व 53629 गया–किऊल–गया पैसेंजर अब मेमू रैक में चलेगी. ट्रेन नंबर भी बदला गया है. ट्रेन संख्या 53626 गया-किऊल पैसेंजर अब 63356 और 53629 किऊल–गया पैसेंजर अब 63355 नंबर से चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement